Ram Charan की फिल्म का ऐलान होते ही करोड़ों में जी स्टूडियो ने खरीदें राइट्स
मनोरंजन न्यूज डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता राम चरण इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ट्रिपल आर को लेकर सुर्खियों में बने हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राम चरण की फिल्म ट्रिपल आर इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिसका निर्देशन एस एस राजामौली ने किया है। ट्रिपल आर की रिलीज के बीच अभिनेता राम चरण ने अपनी अगली फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी है। वो जल्द ही डायरेक्टर शंकर की अगली फिल्म में नजर आएंगे।

जिसका टाइटल आरसी15 बताया जा रहा है। इस फिल्म को दिल राजू प्रोड्यूस कर रहे हैं। जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म मेकर है। राम चरण और दिल राजू अपनी फिल्म आरसी 15 को अगले साल मकर सक्रांति के मौके पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। अब इसी बीच फिल्म इंडस्ट्री से एक और बड़ी खबर आई है।

जिसमे ऐसा कहा जा रहा है कि, जी स्टूडियो ने फिल्म के मेकर्स से 350 करोड़ रुपए का करार किया है। जी स्टूडियो ने आरसी 15 के हिंदी वर्जन के सेटेलाइट, डिजिटल और थीएट्रिकल राइट्स 350 करोड़ों रुपए में खरीद लिए हैं। इसके अलावा जी स्टूडियो फिल्म को अलग-अलग भारतीय भाषाओं में भी डिस्ट्रीब्यूटर करने की खबरें हैं।
Bappi Lahiri Funeral Live Updates पवनहंस श्मशान घाट में होने जा रहा बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार

खबरों के अनुसार फिल्म के बाकी भाषाओं के राइट लोकल स्टूडियो को बेचे जाएंगे। अगर हम बात करें फिल्म आरसी15 की तो इसकी कहानी पॉलिटिकल ड्रामा होने जा रही है। जिसको मेकर्स बड़े स्तर पर शूट करने की तैयारी कर रहे है। इसके अलावा फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
Bappi Lahiri Funeral Live Updates कुछ ही देर में होगा बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही Hina Khan की तस्वीरें, वेकेशन एन्जॉय कर रही अभिनेत्री

