Samachar Nama
×

यूजर्स के घटिया कमेंट के खिलाफ शहनाज की ढाल बने Sidharth Shukla, गर्लफ्रेंड का बचाव कर बोले बेइज्जत करने की जरूरत नहीं

Sidharth Shukla’s anger broke out on those spreading rumors of breakup with Shehnaaz Gill, said, ‘Brother, to open eyes…’

मनोरंजन न्यूज डेस्क। छोटे पर्दे के मशहूर विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 13 में नजर आ चुके हैं सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ये जोड़ी बिग बॉस की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल सोशल मीडिया पर अक्सर किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी रहती है।

Shehnaaz Gill: शाहनाज गिल से नाराज है उनके पिता, खुद बातचीत में कह दी इतनी बड़ी बात

इन दोनों के बीच की खट्टी मीठी नोक झोंक को फेस पसंद करते हैं। अब इसी बीच अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल को ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है। दरअसल बात ये है कि एक फैन क्लब ने ट्वीट कर कहा कि, शहनाज गिल अपने फैंस को प्रोत्साहित करती है कि वो सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ लिखे।

पत्नी से तलाक के बाद 3 साल से इस मॉडल को डेट कर रहे Farhan Akhtar, शादी को लेकर ये है प्लानिंग

KBC 13 को मिली पहली करोड़पति बनीं, दृष्टिबाधित हिमानी बुंदेला की नजर अब 7 करोड़ पर

यूजर्स की घटिया कमेंट के खिलाफ शहनाज की ढाल बने Sidharth Shukla, गर्लफ्रेंड का बचाव कर बोले बेइज्जत करने की जरूरत नहीं

a

Shehnaaz Gill: गुपचुप तरीके से सिद्धार्थ के साथ अपने प्यार का ऐलान कर रही शहनाज गिल

यूज़र के इस पोस्ट पर सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, प्लीज आप को उसे बेइज्जत करने की जरूरत नहीं है। ये उसकी गलती नहीं है। ये उसकी एफडी से कुछ लोग हैं। मेरी तरह वो खुद भी लोगों से ये सब बंद करने के लिए कह चुकी है। सभ्य बनते हैं और इस जगह को और अच्छा बनाते हैं।

a

Shehnaaz Gill: गुपचुप तरीके से सिद्धार्थ के साथ अपने प्यार का ऐलान कर रही शहनाज गिल

जिससे हम एंजॉय कर सके और एक दूसरे से कुछ सीख सके। बता दें कि इससे पहले भी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला कई बार ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दे चुके हैं।

Shehnaaz Gill Sidharth Shukla: क्या सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल ने कर ली शादी, वायरल हो रही तस्वीर

अगर हम बात करे सिद्धार्थ शुक्ला के काम की तो उनको हाल ही में आप अपने एकता कपूर की वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3 में देखा है। जबकि शहनाज गिल इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट और म्यूजिक वीडियो में व्यस्त हैं।

Shehnaaz Gill: शाहनाज गिल से नाराज है उनके पिता, खुद बातचीत में कह दी इतनी बड़ी बात

Share this story