Samachar Nama
×

Bollywood पर राज करने वाले Salman Khan 33 साल पहले ​इस छोटे से रोल में आए थे नजर, ऐसे मिला था पहली बार काम 

Salman Khan Radhe: सलमान खान की राधे का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज, ओटीटी पर नहीं, अगले साल थिएटर पर होगी रिलीज

मनोरंजन न्यूज डेस्क।  इसमे कोई दो राय नहीं है कि सलमान खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक मशहूर अभिनेता है। उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी है। सलमान खान के फैन मोमेंट की तस्वीरें अक्सर देखने को मिल जाती है। अभिनेता सलमान खान की एक झलक पाने के लिए फैंस घंटों इंतजार करते हैं। हालांकि एक वक्त ऐसा हुआ करता था जब सलमान खान को एक छोटा सा रोल पाने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ता था। उस वक्त सलमान खान को कोई भी जानता नहीं था और वो फिल्म प्रोड्यूसर और मेकर्स के ऑफिस में चक्कर लगाया करते थे।

Is Salman Khan going to work in Rohit Shetty’s film

ये बात उस दौर की है जब अभिनेता सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उस वक्त उन्होंने कई प्रड्यूसर के ऑफिस में चक्कर लगाते थे। लेकिन कहीं भी बात नहीं बन रही थी। इसी बीच डायरेक्टर जे के बिहारी अपनी एक फिल्म बीवी हो तो ऐसी पर काम कर रहे थे। जिनमे मुख्य किरदार के रूप में रेखा और फारुख शेख को कास्ट किया गया था।

Bollywood पर राज करने वाले Salman Khan 33 साल पहले ​इस छोटे से रोल में आए थे नजर, ऐसे मिला था पहली बार काम

4 साल पुराने Drug Case में फंसे साउथ सिनेमा के टॉप सेलेब्स, Rakul, Rana और Ravi Teja को ED ने भेजा समन

अभिनेत्री Nusrat Jahan ने दिया बेटे को जन्म, प्रेग्नेंसी को लेकर उठ चुके हैं सवाल

Next year Salman Khan will give Surprise to their Fans

इस फिल्म में तीसरे कलाकार को मेकर्स ढूंढ रहे थे। उनकी तलाश अभिनेता सलमान खान पर पूरी हुई। जे के बिहारी की फिल्म में पहले से ही दो दिग्गज कलाकार फारुख शेख और रेखा थे। ऐसे में तीसरे रोल के लिए कोई भी कलाकार तैयार नहीं हो रहा था। क्योंकि मेकर्स तीसरे रोल के लिए ज्यादा पैसे भी नहीं दे रहे थे। ये किरदार रेखा के देवर का था। ऐसे में कई कलाकारों ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था।

Father Saleem Khan has said for the marriage of Salman Khan

तब मेकर्स ने सोचा कि क्यों न किसी ऐसे कलाकार को लिया जाए जो स्ट्रगल कर रहा हो। उसी वक्त जे के बिहारी के ऑफिस में अभिनेता सलमान खान पहुंचे और उनको सलमान खान को ये रोल ऑफर कर दिया। अभिनेता सलमान खान जे के बिहारी के मुंह से सुनते हुए बेहद खुश हुए और उन्होंने कहा कि, तुम्हें ये काम मिल गया है।

After releasing the song worldwide, know why Salman Khan is upset

उस वक्त सलमान खान को ऐसा लगा कि बिना किसी ऑडिशन के उनको फिल्म में काम करने का मौका मिला है। हालांकि अभिनेता सलमान खान का ये रोल काफी ज्यादा छोटा था और उनके रोल को किसी ने भी नोटिस नहीं किया था। लेकिन इस फिल्म के बाद सलमान खान ने दूसरी फिल्म मैंने प्यार किया में काम किया।

Salman Khan has confessed about his love in public

जिसमे उनके साथ अभिनेत्री भाग्यश्री नजर आए थी। फिल्म में सलमान खान और भाग्यश्री के काम को काफी पसंद किया गया और ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद से अभिनेता सलमान खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता है। इन दिनों अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस में है। 

Sushant Singh Rajput Fans Demand Boycott of Salman Khan Co-produced The Kapil Sharma Show

Share this story

Tags