Samachar Nama
×

उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी Saif और Rani की फिल्म Bunty aur Babli 2, निराशाजनक है ओपनिंग डे कलेक्शन

BREAKING Bunty Aur Babli 2 Postponed: Covid-19 के बढ़ते मामले की वजह से टल गई फिल्म बंटी और बबली की रिलीज

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड कलाकार सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवारी वाघ द्वारा अभिनीत फिल्म बंटी और बबली 2 बीते दिन यानी 19 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। येे फिल्म पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी थी। इसको लेकर मेकर्स भी जमकर प्रमोशन कर रहे थे। हालांकि अब फिल्म बंटी और बबली 2 को रिलीज हुए 1 दिन बीत चुके हैं और फिल्म को दर्शकों की तरफ से वैसा रिस्पांस नहीं मिल रहा है जैसी की उम्मीद की जा रही थी।

‘Bunty Aur Babli 2’ release date gets pushed due to second wave of Covid-19; YRF to announce release date later

फिल्म बंटी और बबली 2 ने पहले दिन निराशाजनक प्रदर्शन किया है। रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवारी वाघ की फिल्म बंटी और बबली 2 उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। फिल्म ने पहले दिन महज 2.75 करोड़ों रुपए की कमाई की है।

rani mukherjee and saif ali khan movie bunty aur babli trailer release

इसका मतलब ये तय है फिल्म बंटी और बबली 2 का पहले दिन का कलेक्शन 2.75 करोड़ रुपए है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की ताजा रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 2.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म बंटी और बबली 2 को लेकर जितनी उम्मीद की जा रही थी ये फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है।

rani mukherjee and saif ali khan movie bunty aur babli trailer release

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है जबकि सूर्यवंशी को रिलीज हुए दो सप्ताह पूरे हो चुके है। ये कहा जा सकता हैं कि बंटी और बबली 2 को अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी टक्कर दे रही है।

rani mukherjee and saif ali khan movie bunty aur babli trailer release

Anushka Ranjan की मेहंदी सेरेमनी में खूब मस्ती कर रही Alia Bhatt, Vaani Kapoor और Crystle D'souza

रोका की खबर लीक होने से Vicky Kaushal और Katrina Kaif में हो गई थी लड़ाई

पोस्ट-प्रोडक्शन फेज में फिल्म Pushpa, रिलीज को लेकर Allu Arjun को हो रहा है पछतावा

Share this story