Samachar Nama
×

BB 15 से बाहर हुए Raqesh Bapat, फैंस मांग रहे सलामति की दुआ

raqesh bapat on bigg boss 15

छोटे पर्दे का मशहूर विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 15 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। हालांकि अब इस टीवी शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे ये कहा जा रहा है कि, अभिनेता राकेश बापट को टीवी शो से अचानक बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। दरअसल बात यह है कि अभिनेता राकेश बापट बीते दिनों ही बिग बॉस सीजन 15 में शामिल हुए थे लेकिन अचानक उन्हें शो से बाहर कर दिया गया, क्योंकि उनकी किडनी में उठे दर्द की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

rakesh bapat

खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि अभिनेता राकेश बापट की किडनी में अचानक से दर्द उठा और ये दर्द इतना ज्यादा था कि वो सहन नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में मेकर्स ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि अब राकेश बापट की तबीयत ठीक बताई जा रही है।

rakesh bapat

लेनिक अब तक उनकी हालत को लेकर कोई भी ताजा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन खबरों में इतना जरूर कहा जा रहा है कि, राकेश बापट इस वक्त अस्पताल में भर्ती है। राकेश बापट की तबीयत को लेकर आ रही इस खबर से उनके चाहने वाले दुखी है और अभिनेता के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है।

rakesh bapat

क्या राकेश बापट ठीक होने के बाद शो में वापसी करेंगे? इसके बारे में साफ तौर पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

Katrina Kaif की शादी के लिए Salman Khan ने टाल दी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग

कभी यशराज फिल्म स्टूडियो के बाहर चाय की टपरी पर बैठा करते थे Siddhant Chaturvedi

Chhat Puja Special song शारदा सिन्हा और अनुराधा पोडवाल गाने ट्रेंड पर

Share this story