Rajpal Yadav के बयान के समर्थन में आए KRK कहा, उन अभिनेताओं के चेहरे पर एक तमाचा है, जो गाली देकर कमाते है
मनोरंजन न्यूज डेस्क। इसमे कोई दो राय नहीं है कि राजपाल यादव बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक मशहूर कॉमेडी अभिनेता है। जिनके काम को लोग पसंद करते हैं राजपाल यादव की कॉमेडी में इतनी शानदार है कि लोग उनके कॉमिक अंदाज को भी पसंद करते हैं और हर कॉमेडी पर हंसने पर मजबूर हो जाते हैं। राजपाल यादव का नाम सामने आते ही लोगों के चेहरे पर हंसी आ जाती है। हाल ही में अभिनेता राजपाल यादव ने वेब सीरीज के दौर में काम करने को लेकर कहा था कि वो गाली गलौज करके पैसे नहीं कमाना चाहते हैं।
I really appreciate #RajpalYadav, who said- I don’t do web series because i don’t want to earn money by giving Gaaliyan. It’s a slap on the face of those Lukkha actors, who do abuse on screen to earn their living. Laanat hai Aise actors ki Zindagi Par.
— KRK (@kamaalrkhan) September 1, 2021

उनका कहना है कि वो खुद को एंटरटेनमेंट के इस फॉर्मेट में फिट नहीं पाते हैं। अब राजपाल यादव के इस बयान का स्पोर्ट कमाल रशीद खान को में काम मिला है। कमाल रशीद खान ने अभिनेता राजपाल यादव के वेब सीरीज ना करने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Faissal Khan ने जब भाई आमिर खान पर लगाया था संपत्ति हड़पने का आरोप, परिवार ने कर दिया था हाउस अरेस्ट
दूल्हा दुल्हन बने Aamir Khan और Kiara Advani, फैंस ने लिए मजे कहा ये दोनों शादी कर रहे

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, मैं वास्तव में राजपाल यादव की सराहना करता हूं जिन्होंने कहा कि, मैं वेब सीरीज नहीं करता क्योंकि मैं गालियां देकर पैसा नहीं कमाना चाहता हूं। ये उन लुक्खों के चेहरे पर एक तमाचा जो अपनी जीविका कमाने के लिए पर्दे पर गाली गलौज करते हैं।

लानत है ऐसे एक्टर्स की जिंदगी पर। कमाल राशिद खान ने इस पोस्ट में अभिनेता राजपाल यादव का स्पोर्ट किया है लेकिन उन्होंने इनडायरेक्टली कई बॉलीवुड के उन कलाकारों पर निशाना साधा है जो वेब सीरीज पर भद्दी भाषाओं का प्रयोग करते हैं।

कई ऐसी वेब सीरीज देखी होगी जिसमें गाली गलौज जैसे शब्दों का खुले तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।


