Samachar Nama
×

Decoupled trailer आर माधवन और सुरवीन चावला की फिल्म डीकपल्ड का ट्रेलर रिलीज, जल्द ओटीटी पर होगी स्ट्रीम

Decoupled trailer

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर कलाकार आर माधवन और सुरवीन चावला जल्द ही एक साथ फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। बता दें कि, उनकी फिल्म का टाइटल डीकपल्ड रखा गया है और उनकी ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जल्द ही रिलीज की जाएगी। फिल्म डीकपल्ड की रिलीज से पहले मेकर्स ने इसका ट्रेलर जारी कर दिया है। जिसमे आर माधवन और सुरवीन चावला का अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है। अगर हम बात करें फिल्म की कहानी की तो इसकी कहानी एक ऐसे कपल की होती है, जिसकी शादी तलाक के कगार पर खड़ी रहती है।

decoupled trailer

फिल्म डीकपल तलाक के कगार पर खड़े एक कपल की कहानी को दिखाएगी, टूटी हुई शादियों पर यूं तो कई बार फिल्में बन चुकी है लेकिन आर माधवन और सुरवीन चावला की फिल्म डीकपल्ड शादी की नई परिभाषा गढ़ने के लिए तैयार है। इस फिल्म में पति-पत्नी के बीच झगड़े नहीं बल्कि कॉमेडी ही दिखाई जाएगी इश्क की चाश्नी में लिपटी शादीशुदा जिंदगी की परेशानियों को दिखाया जाएगा।

decoupled trailer

इसका मतलब ये है कि फिल्म् डीकपल्ड में सुरवीन चावला और आर माधवन का काफी शानदार होने वाला है। ये फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आने वाली है, फिल्म के ट्रेलर को भी लोगों को काफी पसंद किया जा रहा है। महज कुछ समय पहले ही फिल्म डीकपल्ड का ट्रेलर रिलीज हुआ है।

decoupled trailer

डीकपल्ड के ट्रेलर पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं बता दें कि ट्रेलर को अभिनेता आर माधवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसे आप यहां देख सकते है।

decoupled trailer

Katrina Kaif की शादी के लिए Salman Khan ने टाल दी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग

कभी यशराज फिल्म स्टूडियो के बाहर चाय की टपरी पर बैठा करते थे Siddhant Chaturvedi

Chhat Puja Special song शारदा सिन्हा और अनुराधा पोडवाल गाने ट्रेंड पर

Share this story