Thalaivi विवाद पर भड़के Kangana Ranaut के फैंस, PVR समेत बाकी मल्टीप्लेक्स को सुनाई खरी खोटी
मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म थलाइवी इसी 10 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज का ऐलान कुछ समय पहले ही मेकर ने कर दिया और अब फिल्म की रिलीज होने में महज कुछ ही दिन बाकी है। अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ-साथ उनकी सोशल मीडिया आर्मी ने भी अब अपनी कमर कस ली है। दरअसल आपको बता दें कि हाल ही में मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर और फिल्म के प्रोड्यूसर के बीच रिलीज को लेकर विवाद हुआ है।
Thalaivi विवाद पर भड़के Kangana Ranaut के फैंस, PVR समेत बाकी मल्टीप्लेक्स को सुनाई खरी खोटी
Sidharth Shukla के निधन से गंभीर Shehnaaz Gill की हालत, ना खा रही ना सो पा रही अभिनेत्री
@_PVRCinemas it's a humble request to release #Thalaivii in hindi...we still have hopes on you🤞 #PVR #Thalaivii #ThalaiviiFromSep10th #ThalaiviiInTheatres #KanganaRanaut #ArvindSwami
— Shiv (@ShivomSlathia) September 6, 2021

फिल्म के मेकर चाहते हैं कि वो अपनी फिल्म के हिंदी संस्करण को रिलीज के 2 हफ्ते बाद ही ओटीटी पर पर स्क्रीम कर दें। लेकिन मल्टीप्लेक्स इस समय को 4 हफ्ते से कम नहीं करना चाहते हैं। इस कारण मल्टीप्लेक्स ऑनर्स में फिल्म के हिंदी वर्जन को स्क्रीन देने से मना कर दिया है।
Are bhai sahab booking karo fast varna tickets sold out ho jayegi 💚.
— Roar (@Devendr30122054) September 6, 2021
"PVR RELEASE THALAIVII IN HINDI"
Hindi version aur jyada tabahi macha degi please release karo https://t.co/hdZLurscdg

अब ये मामला फिल्ममेकर्स और मल्टीप्लेक्स चेन के गले में फंस गया है। इसकी वजह से आप अब अभिनेत्री कंगना रानौत ने भी सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर कर इस मामले को सुलझाने की अपील की है। साथ ही थिएटर ओनर्स पर गैंग बनाने का आरोप भी लगाया है।
PVR RELEASE THALAIVII IN HINDI
— Shukra Mangala Budha Guru (@sadesaati) September 6, 2021
The film has got good buzz and Kangana is very strong in the Hindi belt. It’ll be a win-win for you and the audience. Please give us a reason to come to the theater for a female star who has delivered her career-best performance.

अभिनेत्री कंगना के इस पोस्ट को शेयर करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग मल्टीप्लेक्स चेन पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। कंगना रनौत के स्पोर्ट में कई लोग उतरे हैं। सोशल मीडिया पर पीवीआर रिलीज थलाइवी इन हिंदी ट्रेंड करवाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा किए गए पोस्ट को आप यहां पर देख सकते हैं। वहीं मल्टीप्लेक्स चेन पर लोग भड़ास निकालते हुए दिखाई दे रहे है।
Hey @_PVRCinemas
— Saurabh Gupta (@djrksaurabh) September 6, 2021
If u don't release #Thalaivii , then do u think anymore movies will come to release, or audience will there for this arrogant behaviour....
NO...
I have watched #BellBottom twice, on your screen but now I seem have made a mistake....#getwellsoon


