Samachar Nama
×

Thalaivi विवाद पर भड़के Kangana Ranaut के फैंस, PVR समेत बाकी मल्टीप्लेक्स को सुनाई खरी खोटी

Not planning to postpone release date of ‘Thalaivi’ due to rising Covid-19 cases says Kangana Ranaut

मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म थलाइवी इसी 10 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज का ऐलान कुछ समय पहले ही मेकर ने कर दिया और अब फिल्म की रिलीज होने में महज कुछ ही दिन बाकी है। अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ-साथ उनकी सोशल मीडिया आर्मी ने भी अब अपनी कमर कस ली है। दरअसल आपको बता दें कि हाल ही में मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर और फिल्म के प्रोड्यूसर के बीच रिलीज को लेकर विवाद हुआ है।

बहन के कपड़े चोरी करके गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करते थे Ranbir Kapoor, भांजी लीक करना चाहती थी मामा का नंबर

Thalaivi विवाद पर भड़के Kangana Ranaut के फैंस, PVR समेत बाकी मल्टीप्लेक्स को सुनाई खरी खोटी

Sidharth Shukla के निधन से गंभीर Shehnaaz Gill की हालत, ना खा रही ना सो पा रही अभिनेत्री


Kangana Ranaut shares a new self-written poem titled ‘Aasmaan’

फिल्म के मेकर चाहते हैं कि वो अपनी फिल्म के हिंदी संस्करण को रिलीज के 2 हफ्ते बाद ही ओटीटी पर पर स्क्रीम कर दें। लेकिन मल्टीप्लेक्स इस समय को 4 हफ्ते से कम नहीं करना चाहते हैं। इस कारण मल्टीप्लेक्स ऑनर्स में फिल्म के हिंदी वर्जन को स्क्रीन देने से मना कर दिया है।


 Maine Pyar Kiya actress Bhagyashree is making a comeback in Hindi films after 11 years. She was last seen in the hindi film 'Red Alert: The War Within' which was released in 2010. The actress will now be seen in Kangana Ranaut starrer film 'Thalaivii' where she will be seen playing the role of J Jayalalithaa's mother Sandhya on screen.     Sharing a glimpse of her character from the film, the actress wrote,

अब ये मामला फिल्ममेकर्स और मल्टीप्लेक्स चेन के गले में फंस गया है। इसकी वजह से आप अब अभिनेत्री कंगना रानौत ने भी सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर कर इस मामले को सुलझाने की अपील की है। साथ ही थिएटर ओनर्स पर गैंग बनाने का आरोप भी लगाया है।


Kangana Ranaut Unveils Thalaivi Trailer

अभिनेत्री कंगना के इस पोस्ट को शेयर करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग मल्टीप्लेक्स चेन पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। कंगना रनौत के स्पोर्ट में कई लोग उतरे हैं। सोशल मीडिया पर पीवीआर रिलीज थलाइवी इन हिंदी ट्रेंड करवाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा किए गए पोस्ट को आप यहां पर देख सकते हैं। वहीं मल्टीप्लेक्स चेन पर लोग भड़ास निकालते हुए दिखाई दे रहे है। 


 


Kangana Ranaut Drops Thalaivi Teaser, Trailer Out Tomorrow

Share this story