Samachar Nama
×

इस कारण Samantha Ruth Prabhu ने अपने पति नागा चैतन्य से लिया तलाक, सोशल मीडिया पर लग रहे कयास

Samantha Naga wedding anniversary: आज से तीन साल पहले समांथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य ने की थी शादी, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

मनोरंजन न्यूज डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री समांथा रूथ प्रभु ने अपने पति नागा चैतन्य के साथ तलाक ले लिया है। बीते दिनों ही सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने अपने तलाक का ऐलान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए किया था। जिसके बाद उनके चाहने वालों को एक तगड़ा झटका लगा था, दोनों ने शादी के 4 साल बाद ही एक दूसरे से तलाक लेकर अलग होने का फैसला कर लिया था। दोनों के रिलेशनशिप को लेकर पिछले काफी समय से अलग-अलग तरह की खबर आ रही थी।

Samantha Akkineni: ऐसे होती है सामंथा अक्किनेनी के दिन की शुरूआत, खुद अभिनेत्री ने किया खुलासा

हालांकि अब तलाक के तुरंत बाद अभिनेत्री समांथा रूथ प्रभु ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना द्वारा अभिनीत फिल्म पुष्पा साइन की है। जिसमे अभिनेत्री एक आइटम सॉन्ग करने वाली है। अब इसी बीच खबरों में ऐसा कहा जाए कि, सामंथा ने ये फैसला नागा से तलाक होते ही लिया है। इसी बीच इन दिनों ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि नागा चैतन्य शादी के बाद रूढ़िवादी शख्स रहे होंगे और उन्होंने समांथा पर कई तरह की पाबंदियां लगाई थी।

2021 के लिए पूरी तरह से हैं तैयार Samantha Akkineni

इसलिए समांथा रूथ प्रभु ने शादी के बाद इस तरह के रोल नहीं किए। हालांकि अब सामंथा ने तलाक होते पुष्पा के लिए आइटम सॉन्ग साइन कर लिया। अब इसकी वजह से सोशल मीडिया पर इन दिनों समांथा रूथ प्रभु ट्रेंड कर रही है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार नागा चैतन्य पर रूढ़िवादी और पुराने ख्यालों का इंसान होने का आरोप लगा रहे है।

Samantha Akkineni Brithday: इन तस्वीरों में समांथा अक्कीनेनी को देखकर उनकी खूबसूरती के हो जाएंगे कायल

हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं ये समांथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य ही बेहतर जानते होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समांथा आने वाले दिनों में पुष्पा और शकुंतलम जैसी फिल्मों में नजर आने वाली है।

Samantha Akkineni Brithday: इन तस्वीरों में समांथा अक्कीनेनी को देखकर उनकी खूबसूरती के हो जाएंगे कायल

वेल्ले बनकर सबको हंसाने आ रहे Karan Deol और Abhay Deol, चाचा भतीजे की जोड़ी करेगी धमाका

जुड़वा बच्चों की मां बनी Preity Zinta, सोशल मीडिया पर शेयर की गुडन्यूज

Salman Khan ने की थी Dharmendra की तारीफ, सामने आया अभिनेता का ये रिएक्शन

Share this story