बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री प्रीति जिंटा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसे सुनने के बाद उनके फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं होगा, बता दें कि, प्रीति जिंटा 46 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बन चुकी है। अभिनेत्री प्रीति जिंटा और जेन गुडइनफ सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के माता पिता बने हैं। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा और जेन गुडइनफ ने दी है।

सोशल मीडिया पर लोगों के साथ गुड न्यूज़ को शेयर करते हुए प्रीति जिंटा और जेन गुडइनफ ने बच्चों का नाम भी बता दिया है। प्रीति जिंटा और जेन गुडइनफ ने अपने दोनों बच्चों का नाम जिया और जय रखा है। प्रीति जिंटा और जेन गुडइनफ घर बच्चों की किलकारी यों से गूंज उठा है।
सोशल मीडिया पर भी लोग प्रीति जिंटा और जेन गुडइनफ को लगातार माता पिता बनने की बधाईयां दे रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज से 5 साल पहले अभिनेत्री प्रीति जिंटा और जेन गुडइनफ ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे।

हालांकि अब शादी के 5 साल बाद ये दोनों माता पिता बन चुके हैं। बता दें कि, अभिनेत्री प्रीति जिंटा से पहले बॉलीवुड के ऐसे कई कलाकार हैं जो सरोगेसी के जरिए माता पिता बने हैं। जिसमे शिल्पा शेट्टी, शाहरुख खान, तुषार कपूर, एकता कपूर, करण जौहर और आमिर खान जैसे कलाकारों का नाम शामिल है।


