Samachar Nama
×

क्या तनीषा मुखर्जी ने गुपचुप रचाई शादी, अभिनेत्री ने खबरों पर तोड़ी चुप्पी

List Of Bollywood’s Most Unsuccessful Actresses Released, Know Who Tops – Tanisha Mukherjee Or Shamita Shetty?

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल बात ये है कि तनीषा मुखर्जी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पैरों की एक तस्वीर शेयर की थी। जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आई है। दरअसल बात ये है कि तनीषा मुखर्जी ने अपने पैरों की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने उंगलियों में बिछिया पहन रखी थी। भारतीय परंपरा के अनुसार जिन महिलाओं की शादी हो जाती है, सिर्फ वो महिलाएं ही पैर में बिछिया पहनती है।

Tanishaa Mukerji: काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने खुद को लेकर किया बड़ा खुलासा, सुनकर होंगे हैरान

बिछिया को सुहाग की निशानी माना जाता है। लेकिन जब अविवाहित तनीषा मुखर्जी ने बिछिया पहने हुए अपनी तस्वीर शेयर की तो यूजर अलग अलग रिएक्शन देने लगे। कई लोगों ने सवाल किया कि क्या तनीषा मुखर्जी ने शादी कर ली है।

वहीं कई लोग सोशल मीडिया पर कहने लगे कि, अभिनेत्री तनिषा मुखर्जी ने गुपचुप शादी कर ली है। हालांकि अब इस मामले पर खुद तनीषा मुखर्जी ने सफाई दी है। हाल ही में एक खास बातचीत के दौरान तनीषा मुखर्जी ने सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि, उन्हें टो रिंग पहनना पसंद है।

ट्विटर पर केस करना चाहते हैं Kapil Sharma, कॉमेडियन को है इस बात की शिकायत

Tanishaa Mukerji: काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने खुद को लेकर किया बड़ा खुलासा, सुनकर होंगे हैरान

उन्होंने सोचा कि, ये उन पर अच्छा लग रहा है और इसलिए उसकी एक फोटो क्लिक कर पोस्ट कर दी। इसके अलावा तनीषा मुखर्जी ने कहा कि जब वो शादी करेंगी तो दुनिया को इस बारे में बताएंगी। वो शांत स्वभाव की नहीं है, इसलिए उनकी शादी भी धूमधाम से होगी।

Social Media पर वायरल हो रही Disha Patani की हॉट तस्वीर, देखकर Tiger Shroff भी हो जाएंगे खूबसूरती के कायल

Kajol’s sister Tanisha shares a lovely birthday wish for Ajay Devgn, see here

नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म Akhanda को थिएटर पर नहीं देख पाए दर्शकों के लिए आई गुडन्यूज

Share this story