मनोरंजन न्यूज डेस्क। मशहूर भारतीय कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने टीवी शो द कपिल शर्मा शो को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके टीवी शो को लोग काफी पसंद करते है। जिसमे वो अपनी टीम के साथ लोगों को हंसाते हैं। अब इसी बीच से कपिल शर्मा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाले हैं। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर आ रहे है, कपिल शर्मा स्टैंड अप कॉमेडी शो में दिखाई देने वाले हैं। जिसका नाम कपिल शर्मा आई एम नाउ यट है।

ये शो इसी 28 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा। बुधवार को कपिल शर्मा ने इसके दो वीडियो शेयर किए हैं, जिसमे उनका जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है। कपिल शर्मा अपने इस वीडियो में जनता के सामने एक अपनी जिंदगी के कई निजी किस्से सुनाते दिखाई दे रहे है, इस दौरान उनके अंदाज को देखकर लोगों की हंसी छूट जाती है।

कपिल शर्मा टीजर में कहते हैं कि, मैं मालदीव में गया, जैसे ही मैं मालदीव पहुंचा मैंने कहा मुझे ऐसा रूम दो जिसमें इंटरनेट ना हो, उन्होंने पूछा आप शादी करके आए हो? मैंने कहा मैं ट्वीट करके आया हूं, मैं वहां पर जितने भी दिन वहां पर रहा, मेरा 9 लाख खर्च हो हुआ, मेरी जिंदगी भर की पढ़ाई लिखाई में इतना खर्चा नहीं हुआ, जितना वो 1 लाइन लिखकर मैंने करवा लिया।
नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म Akhanda को थिएटर पर नहीं देख पाए दर्शकों के लिए आई गुडन्यूज
इसके बाद कपिल कहते हैं कि वो ट्विटर पर केस करना चाहते हैं, किसी पॉलीटिशियन के ट्वीट के नीचे लिख देते थे, मैनिपुलेटेड ट्वीट, मेरे ट्वीट के नीचे भी लिख देते, ड्रंक ट्वीट, जस्ट इग्नोर। मेरे पैसे बच जाते। सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा का ये वीडियो वायरल हो रहा है। उनका ये शो 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
ओमिक्रोन की वजह से Yami Gautam की फिल्म पर मंडराया संकट, आ रही ऐसी खबरें


