Samachar Nama
×

Maharashtra में सिनेमाहॉल खोलने के लिए मेकर्स और वितरकों ने शिवसेना से लगाई गुहार

WORLD THEATRE DAY : वर्ल्ड थिएटर डे आज, जाने कला के इस दिन के बारे में

मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी कई फिल्में है जो पिछले काफी समय से कोरोना काल की वजह से रिलीज नहीं हो पा रही हैं। जिसमे शाहरुख खान से लेकर सलमान खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और रानी मुखर्जी जैसे कलाकारों की फिल्में शामिल है। इन कलाकारों की फिल्में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन कोरोना काल की वजह से बंद सिनेमाघरों के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। बता दें कि कुछ समय पहले ही सरकार ने 50% क्षमता के साथ सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी थी।

You Can’t Believe That These Are Movie Theaters , We Bet You Can’t Even Imagine

लेकिन आज भी देश के कई ऐसे राज्य हैं जहां सिनेमा हॉल पिछले काफी समय से बंद हैं, जिसमे महाराष्ट्र भी शामिल है। लंबे समय से फिल्ममेकर और थिएटर के मालिकों को भारी नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र के सिनेमाघर फिर से खोले जाने को लेकर फिल्म निर्माता और सिनेमाघरों के मालिकों ने शिवसेना से गुहार लगाई है।

Sunny Deol के फैंस के लिए बड़ी खबर, ब्लॉकबस्टर फिल्म Gadar 2 की कहानी पूरी, नवंबर में होगी शूटिंग

ओटीटी पर रिलीज होगी Vicky Kaushal की ये अगली फिल्म, मेकर्स ने किया ऐलान

Maharashtra में सिनेमाहॉल खोलने के लिए मेकर्स और वितरकों ने शिवसेना से लगाई गुहार

You Can’t Believe That These Are Movie Theaters , We Bet You Can’t Even Imagine

सिनेमाघरों को खोलने को लेकर निर्माताओं और वितरकों ने शिवसेना के प्रमुख नेता संजय राउत से गुरुवार को मुलाकात की। इस दौरान फिल्म उद्योग को तुरंत सहायता दिलाने के लिए भरसक प्रयास करने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि, इस बारे में कोई ना कोई हल जरूर निकालेंगे।

Hasina offered special support to open closed theaters : हसीना ने बंद सिनेमाघरों को खोलने के लिए की विशेष सहायता की पेशकश

खैर अब ये देखना है कि महाराष्ट्र सरकार इस पर आगे आने वाले दिनों में क्या फैसला लेती है। बता दें कि पिछले दिनों बेल बाटम, चेहरे और थलाइवी जैसी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया लेकिन इन फिल्मों को बॉक्स आफिस की तरफ से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। 

खुल रहे हैं Theaters , पर Bollywood की बड़ी फिल्मों का इंतजार जारी

Share this story

Tags