Samachar Nama
×

तो इसलिए Saif Ali Khan से तलाक के बाद Amrita Singh ने नहीं की दूसरी शादी

Amrita Singh Birthday: तो इस तरह शुरू हुई थी अमृता​ सिंह और सैफ अली खान की प्रेम कहानी

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार सैफ अली खान और अमृता सिंह ने एक दूसरे के साथ साल 1991 में शादी की थी। इन दोनों की शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक है। आपकी जानकार के लिए बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान अमृता सिंह से उम्र में काफी छोटे थे। इसके बावजूद भी दोनों ने एक दूसरे से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच तलाक हो गया। सैफ अली खान उम्र में अमृता सिंह से 12 साल छोटे थे।

Sara Ali Khan wishes mother Amrita Singh on her 63rd birthday; calls her as her strength and inspiration

ऐसे में जब दोनों ने शादी की तो इन दोनों की शादी के 13 साल बाद ही साल 2004 में तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए थे। उस वक्त अमृता सिंह दो बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की मां बन चुकी थी। इसके बाद सैफ अली खान ने अभिनेत्री करीना कपूर खान के साथ साल 2012 में शादी की थी। इस तलाक के बाद अमृता सिंह ने दूसरी शादी नहीं की।

Yogi Adityanath के शपथ ग्रहण समारोह में Amitabh Bachchan सहित शामिल होंगे बॉलीवुड के ये दिग्गज कलाकार

Saif Ali Khan से Manoj Tiwari तक वो Superstars जिनके बच्चे माँ-बाप की शादी में शामिल हुये

इसका कारण ये बताया जाता है कि सैफ से तलाक के बाद अमृता सिंह को दोनों बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की कस्टडी मिली थी। ऐसे में बच्चों की परवरिश की खातिर अमृता सिंह ने दूसरी शादी नहीं की और वह आज भी सिंगल है। जबकि सैफ अली खान करीना कपूर से शादी करने के बाद अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए।

The Kashmir Files को टैक्स फ्री करने पर बोलें Arvind Kejriwal कहा, यूट्यूब पर डाल दो फ्री हो जाएगी

Well done they separated… this is how daughter Sara reacted on Saif Ali Khan and Amrita Singh’s divorce

Salman Khan की फिल्म बजरंगी भाईजान 2 की कहानी का हुआ खुलासा

Share this story