बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार सैफ अली खान और अमृता सिंह ने एक दूसरे के साथ साल 1991 में शादी की थी। इन दोनों की शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक है। आपकी जानकार के लिए बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान अमृता सिंह से उम्र में काफी छोटे थे। इसके बावजूद भी दोनों ने एक दूसरे से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच तलाक हो गया। सैफ अली खान उम्र में अमृता सिंह से 12 साल छोटे थे।

ऐसे में जब दोनों ने शादी की तो इन दोनों की शादी के 13 साल बाद ही साल 2004 में तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए थे। उस वक्त अमृता सिंह दो बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की मां बन चुकी थी। इसके बाद सैफ अली खान ने अभिनेत्री करीना कपूर खान के साथ साल 2012 में शादी की थी। इस तलाक के बाद अमृता सिंह ने दूसरी शादी नहीं की।

इसका कारण ये बताया जाता है कि सैफ से तलाक के बाद अमृता सिंह को दोनों बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की कस्टडी मिली थी। ऐसे में बच्चों की परवरिश की खातिर अमृता सिंह ने दूसरी शादी नहीं की और वह आज भी सिंगल है। जबकि सैफ अली खान करीना कपूर से शादी करने के बाद अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए।
The Kashmir Files को टैक्स फ्री करने पर बोलें Arvind Kejriwal कहा, यूट्यूब पर डाल दो फ्री हो जाएगी


