Samachar Nama
×

The Kashmir Files को टैक्स फ्री करने पर बोलें Arvind Kejriwal कहा, यूट्यूब पर डाल दो फ्री हो जाएगी

Youth for education program of Kejriwal government will give better guidance to youth

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर और डायरेक्टर विवेक रंजन अग्नहोत्री इन दिनों फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर सुर्खियों में है। आपको बता दें कि, उनकी यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। इस फिल्म ने महज 13 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। जो अपने आप में एक बड़ी बात है। फिल्म द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आए हैं। द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।

kashmir

इसी के साथ आपको बता दें कि, देश के कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है। जिसमे हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्य शामिल है। इसके अलावा कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग भी की जा रही है।

kashmir

अब इसी बीच फिल्म को टैक्स फ्री करने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल बात यह है कि अरविंद केजरीवाल ने द कश्मीर फाइल्स को टैक्स करने के मुद्दे को लेकर दिल्ली विधानसभा में सवाल उठाया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि टैक्स फ्री क्यों करवा रहे हो, अरे यूट्यूब पर डाल दो फ्री फ्री हो जाएगी। टैक्स फ्री क्यों करा रहे हो। इतना ही तुमको शौक है, तो विवेक अग्निहोत्री को बोलो यूट्यूब पर डाल देगा, सारी पिक्चर फ्री है।


सारे लोग देखेंगे टैक्स फ्री करने की क्या जरूरत है। सोशल मीडिया पर इस दौरान का वीडियो सुर्खियों में है जिसमे अरविंद केजरीवाल यह बात कहते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म द कश्मीर फाइल्स की अगर बात करें तो इसकी कहानी कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और पलायन पर आधारित बताई जा रहे हैं।

'The Kashmir Files

Share this story