Samachar Nama
×

पापा Anil Kapoor ने किया खुलासा, कैसी मां बनेंगी Sonam Kapoor

Sonam Kapoor Birthday: ऐसे शुरू हुई थी सोनम कपूर और आनंद अहूजा की प्रेम कहानी

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर इन दिनों प्रेग्नेंट है। बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही सोनम कपूर ने अपने पति आनंद अहूजा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अपनी प्रेगनेंसी का आधिकारिक तौर पर ऐलान किया था। इसके बाद से सोनम कपूर ने कई फोटोशूट करवाए हैं, जिसमे वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर सोनम कपूर की इन तस्वीरों को उनके चाहने वाले पसंद कर रहे हैं। हालांकि सोनम कपूर के पिता और बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर नाना बनने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है। जब सोनम कपूर ने अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान किया था।

sonam

तो उस वक्त अनिल कपूर इस खुशी को पाते ही खूबसूरत अंदाज में लिखा था कि, अपनी जिंदगी के सबसे एक्साइटिंग रोल ग्रैंडफादर की तैयारी में जुट गया हूं। सोनम तुम्हें अंदाजा भी नहीं होगा कि, इस खबर को देकर तुमने मुझे कितनी खुशी दी है। अब इसी बीच अनिल कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, सोनम कैसी मां बनेगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, सोनम जो कुछ भी करती है वह परफेक्शन से करती है और मैं दावे से कह सकता हूं कि वह एक पर्फेक्ट मां भी बनेगी।

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

sonam

Sidharth Malhotra और Kiara Advani के फैंस के लिए आई बुरी खबर, सुनकर नहीं होगा यकीन

वो हर काम को बेहद खूबसूरती से कर करती है। लंदन के घर, दिल्ली के घर और उसके मुंबई के घर को देखते हैं, तो इसकी झलक मिल जाती है। अनिल कपूर ने कहा कि, सोनम को ये एस्थेटिक सेंस अपनी मां और ग्रैंडफादर से मिला है और अपनी मौसी कविता से भी। तो इस घर की सारी महिलाओं का टेस्ट कमाल का है और यह सभी शानदार मां, बिवी और हाउसमेकर है। मुझे उम्मीद है कि, सोनम भी इनकी जैसी ही होगी। अगर हम बात करें अनिल कपूर के काम की तो वह आने वाले दिनों में एक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिसमें उनकी फिल्म जुग जुग जियो और एनिमल जैसी फिल्में शामिल है।

Vivek Oberoi ने किया खुलासा ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद टूट गए थे अभिनेता, कहा धोखा दे दिया

Sonam Kapoor भी है टाइप-1 डायबिटीज की पेशेन्ट, इन बातों का रखें प्रेग्नेंट महिलाएं खास ख्याल

चुडैल से घिरे नजर आए Kartik Aaryan, भूल भुलैया 2 का हॉरर पोस्टर रिलीज

Share this story