बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन आने वाले दिनों में एक के बाद कई फिल्मों से धमाका करने वाले है। जिसमे उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 शामिल है। बता दें कि भूल भुलैया 2 जल्द ही सिनेमाधरों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में मेकर्स फिल्म का लगातार प्रमोशन कर रहे है। इसके साथ ही फिल्म भूल भुलैया 2 के लगातार नए नए पोस्टर जारी किया है। अब इसी बीच मेकर्स ने नया पोस्टर जारी किया है। जिसमे अभिनेत कार्तिक आर्यन का दिलचस्प अवतार दिखाई दे रहा है।

इस पोस्टर में अभिनेता दिलचस्प अंदाज में नजर आ रहे है। जिसमे आप देख सकते है कि चारों तरफ कार्तिक आर्यन के चुडैल से घिरे है और उनका बेहद कूल अंदाज नजर आ रहा है। महज कुछ समय पहले ही मेकर्स ने इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले मेकर्स ने फिल्म के कलाकारों के लुक का खुलासा किया था। जिसमे तब्बू और कियारा आडवाणी का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए किरदारों का खुलासा किया था।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए Samantha Ruth Prabhu ने लोगों को दी खुली चेतावनी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी की फिल्म इसी 20 मई को देशभर के सिनेमाधरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म भूल भुलैया 2 अक्षय कुमार और विद्या बालन की भूल भुलैया का रीमेक है। भूल भुलैया 2 का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मुराद खेतानी और अंजुम खेतानी मिलकर कर रहे है। इसके अलावा आपको बता दें कि कार्ति आर्यन आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाले है।
क्या Salman Khan की फिल्म से बाहर हो गए अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े

रिलीज के 28वें दिन भी बॉक्स आफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही राजामौली की RRR

