Tiger Shroff और Kriti Sanon का गाना व्हिसल बजा 2.0 सुन भड़के फैंस, कहा गाना भी खराब कर दिया
बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म हिरोपंती को लेकर सुर्खियों में है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में मेकर्स ने ट्रेलर, पोस्टर और गाने को रिलीज कर रहे हैं। बता दें कि, फिल्म हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ के साथ अभिनेत्री तारा सुतारिया भी लीड रोल में नजर आने वाली है। यह फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। अब इसी बीच आपको फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया गया है।

जिसे दर्शकों की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। मेकर्स ने हीरोपंती 2 का अगला गाना व्हिसल बजा 2.0 रिलीज कर दिया गया है। ये टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की डेब्यू फिल्म हीरोपंती का रीमेक है। गाने के नए वर्जन में एक बार फिर से टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की जोड़ी देखने को मिली है। व्हिसल बजा गाने का रीक्रिएट वर्जन सामने आने के बाद कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे है लेकिन लेकिन गाना सुनकर लोगों का मूड खराब हो गया। 
ट्विटर पर इस गाने के बारे में लोग बहुत बुरी तरह से दोनों को ट्रोल कर रहे हैं। कई ने कमेंट करते हुए लिखा कि, फिल्म तो खराब कर ही रहे हैं और अब गाना भी खराब कर दिया। वहीं अगले ने लिखा कि नए वर्जन को घटिया गाना बताया है और लोगों द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को आप यहां पर देख सकते हैं। जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म हीरोपंती 2 का व्हिसल बजा 2.0 लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया है। मेकर ने इस गाने का रीमेक बनाकर खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारी है।

हिंदी भाषी दर्शकों को पसंद आ रही यश की फिल्म KGF Chapter 2, देखें ताजा आंकड़े
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, व्हिसल बजा 2.0 गाने को मीका सिंह और नीति मोहन ने गाया है। यह गाना हीरोपंती 2 का मेन गाना होगा। हालांकि इसे लोगों द्वारा पसंद नहीं किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं। जबकि कृति सेनन इसमे कैमियो करती दिखाई दे रही है। फिल्म इसी 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
Jersey Twitter Review शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए रिएक्शन

