Shahid Kapoor की जर्सी देखने के बाद असली जर्सी स्टार Nani के मुंह ने निकली वाह, पोस्ट शेयर कर की तारीफ
बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आई है। फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नुरी ने किया है। जो इससे पहले जर्सी के ओरिजिनल वर्जन तेलुगू का निर्देशन कर चुके हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जर्सी की ओरिजिनल तेलुगू फिल्म में साउथ के सुपरस्टार अभिनेता नानी नजर आए थे। ओरिजिनल जर्सी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ऐसे में शाहिद कपूर की जर्सी से भी दर्शकों को काफी ज्यादा उम्मीद है।

कबीर सिंह की बंपर सफलता के बाद शाहिद कपूर की यह पहली फिल्म है। जिसका फैंस पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे थे। हालांकि यह फिल्म रिलीज हो चुकी है। अब इसी बीच फिल्म जर्सी के हिंदी रीमेक पर अभिनेता नानी की प्रतिक्रिया सामने आई है। फिल्म को देखने के बाद रियल जर्सी स्टार नानी खुद को रोक नहीं पाए।
Watched #Jersey and our @gowtam19 again hit it out of the park. What performances and heart. @shahidkapoor @mrunal0801 🔥♥️#PankajKapoor sir 🙏🏼 and my boy Ronit 🤍 This is true good cinema.
— Nani (@NameisNani) April 21, 2022
Congratulations @theamangill @AlluEnts @DilRajuProdctns @SitharaEnts @Penmovies
नानी ने शाहिद कपूर के अभिनय की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि, जर्सी देखी और हमारे प्यारे निर्देशक ने एक बार फिर निशाना सही जगह लगाया है। क्या शानदार परफॉर्मेंस है। दिल से शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर, पंकज कपूर सर और मेरे बच्चे रोनित यह वाकई अच्छा सिनेमा है बधाइयां। नानी द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को आप यहां पर देख सकते हैं।

आपको बता दें कि फिल्म को कई क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर दर्शकों की तरफ से भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि अब यह देखना है कि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितने करोड़ की कमाई करती है।


