दुल्हनिया सीरीज की तीसरी किस्त में नजर आएंगे Alia Bhatt और Varun Dhawan, जल्द होगा सकता है ऐलान
बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार आलिया भट्ट और वरुण धवन ने साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। जिसका निर्माण करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन तले किया गया था। इस फिल्म के जरिए अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी।

इसके साथ ही आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी भी सुपरहिट हुई थी। फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद वरुण धवन और आलिया भट्ट ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया और हम्टी शर्मा की दुल्हनिया जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अब इसी बीच आलिया और वरुण के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल बात यह है कि आलिया भट्ट और वरुण धवन अपनी दुल्हनिया सीरीज की तीसरी किस्त फिल्म में नजर आने वाले हैं। दोनों इसके अगले पार्ट में नजर आने वाले है।

ऐसा खबरों में कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट और वरुण धवन एक साथ अगली फिल्म में साथ काम करने वाले हैं जिसको लेकर मेकर्स में बातचीत चल रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मेकर्स और कलाकार फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान करेंगे। हालांकि आपको बता दें कि इस मामले को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया गया है।
केजीएफ चैप्टर 2 के बाद इस सुपरस्टार के साथ काम करने जा रही Raveena Tandon, आ रही ऐसी खबरें
अगर हम बात करें आलिया के काम की तो वो आने वाले दिनों में ब्रह्मास्त्र, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। वहीं वरुण धवन इन दिनों जुग जुग जियो और भेड़िया जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं।
फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक से सामने आया Hrithik Roshan का धांसू लुक, सेलेब्स कर रहे तारीफ

Yash और Sanjay Dutt की फिल्म KGF Chapter 2 देख इस साउथ सुपरस्टार ने की जमकर तारीफ

