केजीएफ चैप्टर 2 के बाद इस सुपरस्टार के साथ काम करने जा रही Raveena Tandon, आ रही ऐसी खबरें
बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर सुर्खियों में है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म में रवीना टंडन प्रधानमंत्री रामिका सेन का किरदार निभा रही हैं। उनके इस किरदार को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा आपको बता दें कि रवीना टंडन की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है।


दरअसल बात यह है कि, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता पवन कल्याण की जल्द ही तेलुगू फिल्म भवदेयुडु भगत सिंह के साथ अभिनेत्री रवीना टंडन भी नजर आने वाली हैं। खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म भवदेयुडु भगत सिंह के डायरेक्टर हरिशंकर ने अभिनेत्री रवीना टंडन को एक गाने में काम करने के लिए बोला है और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म अभिनेत्री साइन कर लेंगी।
इसके बाद भवदेयुडु भगत सिंह फिल्म को लेकर आधिकारिक तौर पर उनकी एंट्री का ऐलान भी किया जाएगा। हालांकि बता दें कि, रवीना टंडन की एंट्री को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।


