Samachar Nama
×

Akshay Kumarने बताया साल में सबसे ज्यादा छुट्टियां लेने के बाद भी 4 से 5 फिल्में रिलीज करते हैं अभिनेता

Akshay Kumar को Rohit-Virat नहीं बल्कि ये खिलाडी है पसंद, Rohit-Virat को लेकर दिया बड़ा रिएक्शन

मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपने जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म रक्षाबंधन को लेकर सुर्खियों में है। बता दें कि, उनकी ये फिल्म रक्षाबंधन के दिन यानी 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। जिसमे अक्षय कुमार के अलावा भूमि पेडणेकर लीड रोल में नजर आने वाली हैं। अब इसी बीच अक्षय कुमार ने टाइम को लेकर उन्हें क्रिटिसाइज करने वालों का निशाना साधा है। अक्षय कुमार ने ये भी कहा कि, वो दूसरों के मुकाबले ज्यादा छुट्टियां लेते हैं। अक्षय कुमार ने कहा कि, उनके 8 घंटे अन्य कलाकारों के 14 से 15 घंटे के बराबर हैं।

Akshay KUmar: रिया चक्रवर्ती को कनाडा भेजने की कोशिश में थे अक्षय कुमार, अभिनेता ने किया 500 करोड़ा का मानहानि का केस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उन कलाकारों के लिस्ट में आते हैं, जिनकी साल भर फिल्म शूट होती रहती है और वह लगातार काम करते हैं। ऐसे में जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि, उनकी फिल्मों को लेकर कमिटमेंट शानदार है। वो कैसे मैनेज कर लेते हैं जबकि साल में वह सबसे ज्यादा छुट्टियां भी लेते हैं। तो इस पर जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने बताया कि, मेरे करियर के दौरान खासकर मेरे शुरुआती दिनों में लोग मुझसे पूछते थे कि, मैं 1 साल में 4 फिल्में क्यों करता हूं।

Akshay Kumar Birthday Special : वो फिल्मे जो अक्षय कुमार के करियर को डूबा सकती थी

लोगों ने मुझे हमेशा स्लो काम करने के लिए कहा है। मुझे एक बात आपको बतानी है कि, मैं साल में सबसे ज्यादा छुट्टियां लेता हूं। मैं कभी भी रविवार को काम नहीं करता और मैं शनिवार को आधा दिन काम नहीं करता हूं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अभिनेता ने कहा कि, वो फिल्म के सेट पर 8 घंटे बिताते हैं, लेकिन वो 8 घंटे का एक मिनट भी फालतू नहीं जाता है।

पति Hrithik Roshan से तलाक लेने के बाद अर्सलान गोनी के साथ शादी रचाने जा रही Sussanne Khan, आ रही ऐसी खबरें

Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने साइन की एक और फिल्म, मिशन मंगल डायरेक्टर के साथ फिर करेंगे काम

वो सेट पर खड़े रहते हैं, उनके 8 घंटे दूसरों के 14 घंटे से 15 घंटों के बराबर होते हैं। ये मेरा फिल्म के प्रति कमिटमेंट है। इसका मतलब ये है कि जब अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्मों की शूटिंग पर होते हैं तो वो सिर्फ और सिर्फ फिल्मों के सूट पर ही ध्यान देते हैं।

नोपोटिज्म के आरोप के बीच Karan Johar की फिल्म में हुई दो और स्टारकिडस की एंट्री

Akshay Kumar is not giving the vote and on this actor said I will retire and go to Canada

Aamir Khan की लाल सिंह चड्ढा का पहला रिव्यू आउट, इस शख्स ने देखने के बाद कहा ब्लाॅकबस्टर होगी फिल्म

Share this story