Samachar Nama
×

75th Independence day बंटवारे के दर्द को बयां करती हैं बाॅलीवुड की ये शानदार फिल्में

देशभक्ति जगाने में माहिर है बॉलीवुड की ये फिल्में

मनोरंजन न्यूज डेस्क। आज भारत ने अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं। आजादी को मिले 75 साल हो चुके है और इन 75 सालों में काफी कुछ बदला है। 75 साल में अब तक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने आजादी और बंटवारे के समय पर आधारित कई फिल्मों का निर्माण किया है। फिल्म की कहानी सन 1947 में आजादी और बंटवारे के समय पर आधारित है। आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आजादी और बंटवारे के समय पर आधारित है। इन फिल्मों में दंगे और बंटवारे के गहरे घाव को दिखाया गया है। जिसे आज भी लोग महसूस कर पाते हैं।

गरम हवा

गरम हवा विभाजन के 25 साल बाद रिलीज हुई शानदार फिल्म है। इस फिल्म की कहानी बंटवारे और महात्मा गांधी की हत्या के बदले हालातों पर बनी है। फिल्म की कहानी कैफी आज़मी ने लिखी है।

बाॅर्डर

जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित फिल्म बाॅर्डर देशभक्ति पर आधारित सबसे शानदार फिल्मों की लिस्ट में आती है। इसमे सनी देओल, अक्षय खन्ना, सुनील दत्त जैसेे दिग्गज कलाकार लीड रोल में नजर आए है। इस फिल्म की कहानी आपको जरूर पसंद आएगी।

तमस

फिल्म तमस राष्ट्रीय एकता पर आधारित है। फिल्म की कहानी बंटवारे के दौरान हुए दंगों पर आधारित है। फिल्म में सांप्रदायिक दंगे भड़काने से लेकर उस पर होने वाले राजनीति पर आधारित है। फिल्म में हिंदू और सिख परिवारों के दर्द को काफी दिखाया गया है।

75th Independence Day परिवार और दोस्तों के साथ देखें देशभक्ति पर आधारित ये सुपरहिट फिल्में

ट्रेन टू पाकिस्तान

खुशवंत सिंह के लिखे उपन्यास ट्रेन टू पाकिस्तान पर आधारित है। फिल्म में भारत और पाकिस्तान बंटवारे के दर्द को दिखाया गया है। इस फिल्म को देखने के बाद आप उस दर्द को महसूस कर पाएंगे जो आजादी के वक्त हमारे देशवासियों ने महसूस किया।

1971 के युद्ध पर बनी फिल्म Pippa का धमाकेदार टीजर रिलीज, Ishaan Khatter का लुक देखकर फैंस हुए उत्साहित

पिंजर

पिंजर फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी बंटवारे के दौरान हुई हिंदू मुस्लिम की समस्याओं पर आधारित है। इस फिल्म को देखने के बाद आप उस वक्त के मंजर को महसूस कर सकते है। फिल्म का निर्देशन और लेखन चाणक्य सीरियल से मशहूर हुए चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। इसमे उर्मिला मातोंडकर और मनोज बाजपेई जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए हैं।
76th Independence day स्वतंत्रता दिवस के सेलिब्रेशन को और भी खास बना देंगे ये देशभक्ति गीत

Share this story