राणा सांगा विवाद पर लक्ष्यराज सिंह का बड़ा बयान, वीडियो में देखें बोले - ऐसा करने वालों को कानून सबक सिखाए
संसद में राणा सांगा को लेकर दिए गए सपा सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान पर उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉक्टर लक्ष्यराज सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे "बड़ा दुर्भाग्य" करार देते हुए कहा कि मेवाड़ के वीरों के प्रति ऐसा अपमानजनक बयान संसद में दिया जाना निंदनीय है।
लक्ष्यराज सिंह ने कहा, "यह बहुत दुखद है कि जिस संसद से देश की संस्कृति, इतिहास और परंपराओं का सम्मान होना चाहिए, वहां वीरों का अपमान किया जा रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि संसद ऐसे बयान देने वालों के लिए सबक और मिसाल कायम करेगी, ताकि भविष्य में कोई भी हमारे महान योद्धाओं के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करने की हिम्मत न करे।"
क्या है पूरा मामला?
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने हाल ही में संसद में एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने राणा सांगा को लेकर आपत्तिजनक बातें कही। यह बयान सामने आते ही राजस्थान और खासकर मेवाड़ के लोगों में नाराजगी फैल गई।
मेवाड़ के गौरव पर सवाल नहीं बर्दाश्त – लक्ष्यराज सिंह
डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने आगे कहा,
"राणा सांगा सिर्फ मेवाड़ के नहीं, बल्कि पूरे भारत के गौरव हैं। उनके बलिदान और शौर्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इतिहास को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत करना और वीरों का अपमान करना कतई स्वीकार्य नहीं है।"
संसद में सख्त कार्रवाई की मांग
लक्ष्यराज सिंह ने अपील की कि संसद को इस तरह के बयानों पर सख्त रुख अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि "ऐसी बयानबाजी केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि हमारे गौरवशाली इतिहास का अपमान है। इससे समाज में गलत संदेश जाता है और आने वाली पीढ़ियों को गलत इतिहास पढ़ने को मिलता है।"
जनता में रोष, सोशल मीडिया पर विरोध
सपा सांसद के बयान को लेकर राजस्थान में खासा गुस्सा देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग रामजीलाल सुमन के बयान की निंदा कर रहे हैं और उनसे माफी की मांग कर रहे हैं।
क्या होगा आगे?
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या संसद इस बयान पर कोई कार्रवाई करती है या नहीं। वहीं, राजस्थान और मेवाड़ के लोगों की भावनाएं इस मुद्दे पर बेहद आहत नजर आ रही हैं।