Samachar Nama
×

Raipur खिलौना आधारित शिक्षण प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है
 

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क,   विकासखंड स्तरीय खिलौना आधारित प्रशिक्षण में मौजूद लोग।  | भाटापारा विकासखंड स्तरीय खिलौना आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण विकासखंड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय भाटापारा में 27 मार्च को हुआ। इस प्रशिक्षण में विकासखंड भाटापारा स्थित समस्त प्राथमिक शालाओं से एक-एक शिक्षक को आमंत्रित किया गया था। इस प्रकार कुल 135 शिक्षक-शिक्षिकाओं को खिलौना शिक्षण शास्त्र के अंतर्गत यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण प्रदाता में प्रमुख रूप से शाप्रावि लमती से कन्हैया साहू, शाप्राशा देवरी से अभिलाषा शर्मा एवं प्रभा मरावी, शाप्राशा निपनिया से मीना सोनी तथा लाल बहादुर शास्त्री शाप्राशा से प्रमोद वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विखं स्त्रोत समन्वयक लेखराम साहू थे जो पूरे प्रशिक्षण अवधि तक उपस्थित रहे। विखं. शिक्षा अधिकारी रामपाल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से नासिर सिद्धिकी ने भी प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण के विषय पर आवश्यक जानकारी साझा की। प्रशिक्षण में समूह कार्य के अंतर्गत उपस्थित सभी प्रतिभागियों से पाठ्यक्रम के अनुसार आवश्यक एवं उपयोगी खिलौना निर्माण कर प्रदर्शन करवाया गया। बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षानीति 2020 के अनुसार खेल एवं खिलौनों से रोचक शिक्षा प्रदान करने की बात कही गई है।

बच्चों के सबसे रुचिकर वस्तु खिलौनों से खेल-खेल में नियमित उपस्थिति, आकर्षक वातावरण, नेतृत्व क्षमता, सहभागिता, सामुदायिकता, चुनौतियां, सूक्ष्म अवलोकन, वर्गीकरण, मिलान, पहचान, तार्किकता, जिज्ञासा, कल्पनाशीलता, जीवन कौशल आदि की पूर्ति सहजता से हो जाती है। स्वदेशी खिलौनों से शिक्षा, संस्कार तथा अपनी संस्कृति को संरक्षित करने के साथ-साथ समग्र विकास को भी इससे बल मिलता है। सभी शालाओं में जादुई पिटारा की उपलब्धि एवं उपयोगिता सुनिश्चित करने की सलाह दी गई। अंत में उपरोक्त सभी कारणों से इस प्रशिक्षण का आयोजन कर विद्यालय स्तर पर कार्य करने की बात कही गई।
रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!

Share this story