Samachar Nama
×

Darbhanga शास्त्रत्त् चौक से स्टेशन के हनुमान मंदिर तक हटाया गया अतिक्रमण

बिहार न्यूज़ डेस्क नगर निगम के धावा दल ने  शास्त्री चौक से दरभंगा स्टेशन हनुमान मंदिर तक सड़क किनारे से अतिक्रमण खाली करवाया. सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों का कब्जा था. हालांकि धावा दल को अतिक्रमण हटवाने के समय विरोध का भी सामना करना पड़ा. नगर निगम ने कई अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूला. साथ ही सड़क किनारे से कुर्सी, टेबल, बेंच आदि को जब्त भी किया है.

जगह खाली करने के बाद फिर से अतिक्रमण कर लिया जाता है. स्थानीय अर्जुन कुमार ने कहा कि शास्त्री चौक के पास सड़क पर सब्जी व फल विक्रेताओं के साथ कई दुकानदारों का कब्जा रहता है. इस कारण जाम लग जाता है. उन्होंने कहा कि फुटकर विक्रेताओं के लिए शास्त्रत्त्ी चौक पर ही दुकानें बनाई गई हैं, पर वह भी अतिक्रमण का शिकार है. नगर निगम को उसे खाली करवाकर दुकानदारों को मुहैया करवाने में दिलचस्पी नहीं है. अतिक्रमण रोकने की निगम के पास ठोस योजना नहीं है. वहीं, रमन कुमार ने कहा कि दरभंगा स्टेशन के सामने हरही तलब के पूर्वी हिस्से पर अतिक्रमण कर पक्की दुकानें बनाकर संचालन किया जा रहा है, पर नगर निगम को इसकी फिक्र नहीं है. कादिराबाद पुराने बस स्टैंड का भी हाल बुरा है. सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर सैकड़ों दुकानें का संचालन किया जा रहा है. इससे वहां पूरे दिन जाम की समस्या बनी रहती है, लेकिन नगर निगम का इस पर तनिक भी ध्यान नहीं है.

इस संबंध में नगर प्रबंधक सह धावा दल प्रभारी रवि अमरनाथ ने कहा कि जाम की समस्या से निजात के लिए धावा दल लगातार काम कर रहा है.  शास्त्रत्त्ी चौक के पास से अतिक्रमण खाली करवाया गया है. शहर के अतिक्रमण वाले अन्य स्थलों को चिन्हित किया जा रहा है. सभी जगहों से अतिक्रमण खाली करवाया जाएगा.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags