Churu में अब तारानगर की जनता को TB जांच के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, सरकारी अस्पताल में अत्याधुनिक मशीन उपलब्ध
अब तारानगर के लोगों को टीबी की जांच के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब तारानगर के सरकारी अस्पताल में टीबी की जांच आधुनिक मशीन से हो सकेगी। आपको बता दें कि 25 लाख रुपये की यह अत्याधुनिक मशीन सरकार ने 2023 में ही उपलब्ध करा दी थी। लेकिन इसे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही कहें या लापरवाही, यूपीएस के अभाव में 25 लाख रुपए की मशीन अस्पताल के एक कोने में धूल फांक रही है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था कि दुनिया की सबसे अच्छी मशीन यूपीएस के अभाव में बेकार हो गई और तारानगर के लोगों को टेस्टिंग के लिए दूसरे शहरों में भटकना पड़ा। जहां उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हुआ।
तारानगर वासियों के लिए खुशी की बात है कि भामाशाह प्रेरक राजीव उपाध्याय की प्रेरणा से मुम्बई निवासी भामाशाह श्रीमती इन्द्रा सराफ धर्मपत्नी नरनारायण सराफ रतनगढ़ के आर्थिक सहयोग से यूपीएस सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिससे लम्बे समय से अनुपयोगी पड़ी 25 लाख रुपए की मशीन का उपयोग हो सका तथा तारानगर वासियों को टीबी जांच की सुविधा मिल सकी।
भामाशाह के संस्थापक राजीव उपाध्याय ने बताया कि भामाशाह के सहयोग से सरकारी अस्पतालों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने तथा शिक्षा व्यवस्था को उच्च गुणवत्तायुक्त बनाने के लिए नवीनतम तकनीक से शिक्षा प्रदान करने के लिए इंटरएक्टिव बोर्ड परियोजना चलाई जा रही है, जिसके तहत चुनिंदा सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में ये बोर्ड लगाए जा रहे हैं। अब तक रतनगढ़, बीदासर, तारानगर चूरू, सुजानगढ़ एवं राजगढ़ में 3.80 करोड़ रुपए के बोर्ड लगाए जा चुके हैं।