Samachar Nama
×

Bareilly  हाईवे पर ट्रक से बाइक लूटने वाले छह गिरफ्तार

Hisar मंडल में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध 739 मुकदमे दर्ज किये गये, जिनमें 1198 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  एसओजी गंगानगर और नवाबगंज पुलिस ने मेंडारा चौराहा के कर्बला मैदान से छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में लुटेरों ने हाईवे पर ट्रक चालक को लहूलुहान कर 10 नई बाइक लूटने की घटना कबूली. वारदात 15 जनवरी को की थी. बदमाशों की पिटाई से ट्रक चालक की मौत हो गई थी.

थाना प्रभारी नवाबगंज धर्मेन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में पिन्टू पासी निवासी बेलहा नवाबगंज, आशीष पटेल उर्फ एसपी निवासी भुवनपुर सांगीपुर होलागढ़, संदीप पटेल निवासी गोहरी फाफामऊ, महेन्द्र कुमार सरोज निवासी मुनौव्वरपुर नवाबगंज, मंगल उर्फ विजय पटेल निवासी सुल्तानपुर अकबर पंडित का पूरा कस्तूरीपुर होलागढ़ और साधू सरोज उर्फ राजकुमार निवासी प्रसिद्ध का पूरा फाफामऊ शामिल हैं. बदमाशों की निशानदेही पर लूट की चार बाइक व एक पिकअप ट्रक बरामद हुआ. मोटरसाइकिलें लादकर ट्रक गिरिडीह (झारखण्ड) रवाना हुआ. कोखराज टोल प्लाजा के पास बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को लहूलुहान कर 10 बाइक लूट ली थी. एसीपी सोरांव ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट की चार बाइक बरामद हुई है. बाइकों पर फर्जी नंबर की प्लेट लगी थी.

आखिर क्या थी वजह जो कर दी हत्या, जांच में जुटी पुलिस

महिला की हत्या कर आरोपी विवेक कुमार खुद ही थाने पहुंच गया और बताया कि उसने होटल के कमरे में एक युवती की गला दबाकर हत्या कर दी है. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों के बीच होटल में कुछ विवाद हुआ. विवाद इतना गहरा गया कि बात हत्या तक पहुंच गई.

बताया जाता है कि 35 वर्षीय सुमन के बच्चे भी हैं. आरोपी की बहन की शादी मृतका के गांव में हुई थी. इसी वजह से वह अक्सर आता-जाता था. इसी दौरान उसकी सुमन से मुलाकात हुई थी. बताया जा रहा है कि विवेक ने ही सुमन को फोन कर गेस्ट स्थित कमरे में मिलने के लिए बुलाया था. इसके बाद दोनों ने नाश्ते का भी ऑर्डर किया था. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. पुलिस का मानना है कि सुमन ने विवेक पर अपनी कोई बात मनवाने का दबाव बनाया होगा. इसी पर विवाद हुआ होगा. इसी खुन्नस में उसने दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और थाने पहुंच गया. आरोपी विवेक अविवाहित है.

 

 

बरेली न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags