×

WWE SummerSlam में Roman Reigns और John Cena  की  भिड़ंत देखने आएगा यह ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट

 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। WWE समरस्लैम में सबकी नजरें    रोमन रेंस और जॉनी सीना  के मुकाबले पर टिकी हैं। इन दोनों स्टार  का मैच देखने के लिए   ओलंपिक में गोल्ड  मेडल जीत चुका खिलाड़ी भी आएगा। टोक्यो  में  हुए हाल ही में  ओलंपिक में   गैबल स्टीवसन ने  फ्रीस्टाइल रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीतने का काम किया था ।

 T20 World 2021  में भारत के खिलाफ  भिड़ंत से पहले पाक कप्तान Babar Azam ने दी चेतावनी

अब  उन्होंने खुद ऐलान किया है कि वह  समरस्लैम  देखने आएंगे। स्टार ओलंपियन ने कहा कि  मैं लास  वेगास में रोमन रेंस को देखने जाऊंगा । जॉन सीना महान हैं लेकिन  मैं हमेशा रोमन रेंस को स्वीकार करता आया हूं। बता दें कि  हाल ही में स्टीवसन ने  एक इंटव्यू दिया है  जिसमें उन्होंने कई बातें कही हैं।

IND VS ENG तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा  झटका, चोटिल हुआ ये खिलाड़ी
 

यह भी बात उठ रही है कि क्या वह आने वाले समय में WWE  में नजर आएंगे। बता दें कि स्टीवसन खुद यह कह चुके हैं कि वो रोमन रेंस के साथ  काम करना चाहते हैं यही नहीं  उनके ब्रॉक लेसनर से भी अच्छे रिश्ते हैं। अब तक समरस्लैम में होने वाले रोमन रेंस और जॉनी सीना के मैच को काफी हाइप किया गया है।

फैंस भी इन स्टार की भिड़ंत के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि रोमन रेंस  और जॉनी सीना के बीच साल  2017 में भी मुकाबला हो चुका है जहां   रोमन रेंस ने इसमें जीत हासिल की थी। रोमन रेंस मौजूदा रोस्टर के  सबसे बड़े हील बन चुके हैं । रेंस ने अभी  तक कई दिग्गजों को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की है। माना जा  रहा है कि  रिंग में जब रोमन रेंस और जॉनी सीना   आमने -सामन होंगे तो दोनों स्टार के बीच  रोमांचक  मुकाबला देखने को मिल सकता है।