Vinesh Phogat का वायरल वीडियो, देखें कैसे हुई बदतमीजी, पुलिसवालों ने की शर्मनाक हरकत
खेल न्यूज़ डेस्क। पेरिस ओलंपिक में पहले अपने प्रदर्शन को लेकर और अब डिस्कोलीफाई होने के बाद स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट चर्चा में हैं। दरअसल विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले आयोग्य घोषित कर दी गई हैं। विनेश फोगाट का 100 ग्राम वजन ज्यादा निकला है।वैसें इन सब बातों के बीच विनेश फोगाट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वैसे यह जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह विनेश फोगाट से जुड़ा हुआ पुराना मामला है।14 महीने पहले दिल्ली में धरना प्रदर्शन के दौरान का विनेश फोगाट का यह वीडियो सामने आया है। वीडियो में विनेश तिलमिलाई और परेशान नजर आ रही हैं। विनेश जोर -जोर से चिल्लाते हुए पुलिस वालों पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। कैमरे के सामने देखकर विनेश अपने पास में खड़े एक पुलिस वाले की ओर इशारा करती हैं और कहती हैं कि इसने मुझे धक्का मारा है।
लड़कियों को धक्का मार रहे हैं। ये पुलिस वाला एक महिला को धक्का मार रहा है। विनेश की बात सुनकर पीछे खड़ा पुलिस वाला कहता है कि ये गालियां दे रही हैं। वहीं जब विनेश से पूछा गया कि विनेश आपने गाली दी? इस पर वो चिल्लाते हुए कहते हैं कि गाली मुझे इन्होंने दी है। इन्होंने मेरे मुंह पर मुझे बहन की गाली दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि विनेश फोगाट का यह वीडियो 28 मई रात का है, इसी दिन दिल्ली में नई संसद भवन का उद्याटन हुआ था।ऐसे में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने संसद का रुख कर लिया। इस सूची में विनेश फोगाट के अलावा ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक और बजरंग पुनिका नाम शामिल था।