Sports Budget 2023: खेल-खिलाड़ियों को सरकार ने दी सौगात, खेल बजट में हुई बंपर बढ़ोतरी
खेल न्यूज़ डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को आम बजट का ऐलान किया । सरकार ने सभी क्षेत्रों के साथ खेल जगत को भी बड़ी सौगात दी है।खेल मंत्रालय के बजट को देखें तो इसमें बंपर बढ़ोतरी की गई है।केंद्र सरकार ने युवा और खेल मामलों के मंत्रालय के लिए 3389 करोड़ रुपए का बजट दिया है।गौरतलब हो कि 2022-23 के बजट में युवा-खेल मंत्रालय के लिए 2671 करोड़ दिए गए थे, जबकि साल 2023-24 के बजट में 3389 करोड़ का आवंटन किया गया है।
IND vs NZ LIVE: अहमदाबाद में खेला जाएगा आखिरी टी 20, मोबाइल पर लाइव मैच देखने के लिए करें ये काम
केंद्रीय सरकार ने खेलो इंडिया के बजट में 400 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की है , अब इसका बजट 1000 करोड़ रुपए कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 15 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।यही नहीं मोदी सरकार ने राष्ट्रीय खेल विश्व विद्यालय के लिए 107 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं ,
तीसरे T20 में Suryakumar Yadav बना सकते हैं ये रिकॉर्ड , धवन को छोड़ सकते हैं पीछे
राष्ट्रीय खेल परिसंघों को सहाता का बजट अब खत्म कर दिया गया है , पिछले साल 280 करोड़ रुपए दिए गए थे। गौरतलब हो कि पिछले कुछ सालों में भारतीय एथलीटों ने दमदार प्रदर्शन किया है और इसी कारण संसद में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए।
निर्णायक मैच में Team India की जीत होगी पक्की, बस कप्तान Hardik Pandya को करने होंगे ये तीन काम
आम बजट में खिलाड़ियों का खास ध्यान रखा गया । वित्त मंत्री के बजट बढ़ाने के महत्व को अगर पहचाना जाए तो इस साल एशियाई गेम्स 2023 आ रहे हैं और पेरिस ओलंपिक की तैयारी भी जोरों पर है। बता दें कि खेल इंडियों के लिए 1045 करोड़ की भारी धनराशि प्राप्त हुई। यह साल भारत में खेलों के विकास बड़ी भू्मिका निभाने वाला है।
खेल बजट आवंटन 2023-24:
खेलो इंडिया: 1045 करोड़ रुपये
SAI: 785.52 करोड़
राष्ट्रीय खेल संघ: 325 करोड़
राष्ट्रीय सेवा योजना: 325 करोड़
राष्ट्रीय खेल विकास कोष: 15 करोड़ रुपये