IND vs NZ LIVE: अहमदाबाद में खेला जाएगा आखिरी टी 20, मोबाइल पर लाइव मैच देखने के लिए करें ये काम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टी 20 मैच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें एक फरवरी को आमने -सामने होंगी।आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टी 20 मैच भारतीय समय के हिसाब से शाम 7 बजे से शुरु होगा, वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले 6.30 बजे हो जाएगा।भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं ।
तीसरे T20 में Suryakumar Yadav बना सकते हैं ये रिकॉर्ड , धवन को छोड़ सकते हैं पीछे
इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कर सकते हैं। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके साथ ही बता दें कि डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच देखा जा सकता है । बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी 20 सीरीज एक-एक की बराबरी पर है ।
निर्णायक मैच में Team India की जीत होगी पक्की, बस कप्तान Hardik Pandya को करने होंगे ये तीन काम
टी 20 सीरीज के पहले मैच के तहत न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से मात देने का काम किया था, लेकिन इसके बाद हार्दिक पांडया की अगुवाई वाली भारतीय टीम वापसी करने में सफल रही।हार्दिक पांड्या टी 20 क्रिकेट के तहत शानदार कप्तानी भारत के लिए करने का काम कर रहे हैं।
IND vs NZ : निर्णायक मैच की पिच को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, जानिए क्या होगा मैच विनिंग स्कोर
उनकी अगुवाई टीम इंडिया ने अब तक टी 20 सीरीज नहीं गंवाई है।माना जा रहा है कि कप्तान हार्दिक पांड्या अब एक टी 20 सीरीज अपने खाते में जरूर डालना चाहेंगे।भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी निर्णायक मैच करो या मरो की जंग देखने को मिलेगी।भारत और न्यूजीलैंड दोनों में से किसी को भी कम नहीं आंका जा सकता है ।ऐसे में नहीं कहा जा सकता है कि सीरीज किसके नाम होगी।