×

PBKS vs RR:पहले ही ओवर में प्रभसिमरन ने गंवाया विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने लपका शानदार कैच 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स से हो रही है। धर्मशाला में दोनों टीमों के बीच मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पंजाब की किंग्स की शुरुआत मुकाबले में खराब देखने को मिली है। दरअसल टीम के स्टार बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवा दिया और वह दो रन बनाकर आउट हो गए।

MS Dhoni के रिटायरमेंट पर बड़ा अपडेट, साथी खिलाड़ी ने ये बयान देकर मचाया तहलका
 

राजस्थान रॉयल्स के घातक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने प्रभसिमरन को पवेलियन की राह दिखाई। ट्रेंट बोल्ट ने मैच के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर प्रभसिमरन को चलता किया। प्रभसिमरन सिंह ने इस गेंद पर शॉट खेला , गेंद सीधा बोल्ट के पास जा पहुंची ।उन्होंने हवा में उछलकर इस मुश्किल कैच को लिया। ट्रेंट बोल्ट के इस शानदार कैच का वीडियो आईपीएल ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडिल से शेयर किया है।

IPL 2023 PBKS vs RR Live: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

बहुत कम समय में सैंकड़ों लोगों ने लाइक किया है। साथ ही उस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी। ट्रेंट बोल्ट के कैच की फैंस ने भी जमकर तारीफ की है ।इस मैच में प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के बाद अथर्व तायडे भी जल्दी ही आउट हो गए उन्होंने 12 गेंदों में 19 रन बनाए।

IPL 2023 PBKS vs RR: पंजाब का सामना होगा राजस्थान से, जानिए कैसा प्लेइंग इलेवन रहने वाला है दोनों टीमों का 
 

इसके बाद पंजाब ने कप्तान शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन का विकेट भी जल्द गंवाया। धवन 12 गेंद में 17 रन बनाकर  एडम जंपा का शिकार बने।वहीं  लियाम लिविंगस्टोन को नवदीप सिंह ने आउट किया।प्लेऑफ के लिहाज से यह कैच काफी अहम माना जा रहा है।