T20 World Cup 2024 के लिए जहीर खान ने चुनी भारतीय टीम, इन 16 खिलाड़ियों को किया शामिल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होना है।इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान बीसीसीआई द्वारा जल्द किया जा सकता है। लेकिन इससे पहले आगामी टूर्नामेंट के लिए दिग्गज भारतीय टीम का चयन कर रहे हैं।इस कड़ी में पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने 16 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं।टी 20 विश्व कप का आयोजन 2 जून से होने वाला है।भारतीय टीम अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगी।
DC vs MI मैकगर्क की तूफानी छक्के -चौकों की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड
वहीं इस टूर्नामेंट में भारत का सामना पाकिस्तान से 9 जून को होगा।बीसीसीआई जल्द ही स्क्वॉड का ऐलान करेगा, फिर 25 मई को तक वह टीम में बदलाव कर सकता है।टी 20 विश्व कप टीम को लेकर यह बहस चल रही है कि क्या विश्व कप में शिवम दुबे को मौका मिलना चाहिए या फिर हार्दिक पांड्या को लेकिन जहीर खान ने अपने स्क्वॉड में दोनों दिग्गजों को रखा है। उनके स्क्वॉड में रिंकू सिंह भी शामिल है।
साथ ही एक चौंकाने वाला नाम यश दयाल का है, जिन्हे वह चाहते हैं कि वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया जाए।विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को उन्होंने जगह दी है, जो मौजूदा आईपीएल सीजन के तहत विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश करने का काम कर रहे हैं।
IPL 2024 DC vs MI Live मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला
शुभमन गिल और युजवेंद्र चहल को भी उन्होंने टीम में जगह दी है।टी20 विश्व कप के लिए जहीर खान ने मजबूत टीम चुनी है, लेकिन बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक टीम का ऐलान होना बाकी है।इसके बाद ही साफ होंगे कि कौन से खिलाड़ी टीम में खेलेंगे।
LSG vs RR मैच की पिच रिपोर्ट आई सामने, जानिए बल्लेबाज मचाएंगे तहलका या गेंदबाज करेंगे राज
जहीर खान द्वारा चुनी गई टीम
रोहित शर्मा
यशस्वी जायसवाल
शुभमन गिल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
रिंकू सिंह
हार्दिक पंड्या
शिवम् दुबे
रविंद्र जडेजा
ऋषभ पंत
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद सिराज
अर्शदीप सिंह
यश दयाल
कुलदीप यादव
युजवेंद्र चहल