×

“हमारी इतनी पिटाई हुई कि…” शर्मनाक शिकस्त से बौखलाए Rishabh Pant ने इसे ठहराया हार के लिए जिम्मेदार
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। केकेआर ने अपने बल्लेबाजों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स की धज्जियां उड़ाने का काम किया। विशाखपट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच सीजन के 16 वें मैच के तहत टक्कर हुई। मुकाबले में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद बड़ा बयान देते हुए कप्तान ऋषभ पंत ने बताया क्यों उनकी टीम को हार मिली। हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। हम बेहतर हो सकते थे।हमने इतने बड़े टारगेट का पीछा करते हुए हार्ड हिटिंग करने की योजना बनाई थी और इसी प्लान पर हम आगे बढ़े।

IPL 2024 में KKR की जीत की हैट्रिक से Points Table में मची उथल-पुथल, DC को  हुआ नुकसान 
 

साथ ही कहा, फैंस का शोर और स्क्रीन टाइमर में किसी टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से डी आर एस लेने में थोड़ी समस्या आई। बहुत सारी चीजें नियंत्रण में नहीं होती हैं। खुद की बल्लेबाजी को लेकर कहा,  अपने खेल को काफी एंज्वॉय कर रहा हूँ। क्रिकेट ने मुझे काफी उतार चढ़ाव दिखाए हैं।ऋषभ पंत ने मौजूदा सीजन के तहत लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ने का काम किया।लंबे वक्त के बाद क्रिकेट खेल रहे पंत अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं।

DC VS KKR के मैच में छा गए ऋषभ पंत, नो लुक शॉट से लूटी महफिल, खेली तूफानी पारी, देखें VIDEO
 

मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन बनाए। सुनील नरेन ने 39 गेंदों में 85, अंगकृष रघुवंशी ने 27 गेंदों में 54 और आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों में 41 रन बनाए। साथ ही रिंकू सिंह ने 8 गेंदों में 26 रन ठोके।दिल्ली की ओर से एनरिक  नॉर्त्जे ने तीन विकेट, ईशांत शर्मा ने दो विकेट और खलील अहमद और मिशेल मार्श ने 1-1 विकेट लिया।

IPL 2024 में ऋषभ पंत ने दूसरी बार की बड़ी गलती, बैन लगने का मंडराया खतरा


इसके जवाब में दिल्ली की टीम 17.2 ओवर में 166 रनों पर ढेर हुई। ऋषभ पंत ने 25 गेंदों में 55 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 32 गेंदों में 54 रन ठोके।कोलकाता के लिए वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटके।मिशेल मार्श ने दो विकेट लिए। वहीं आंद्रे रसेल और सुनील नरेन ने 1-1 विकेट लिया।