Samachar Nama
×

IPL 2024 में KKR की जीत की हैट्रिक से Points Table में मची उथल-पुथल, DC को  हुआ नुकसान 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 के 16 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को 106 रनों से मात देने का काम किया।मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया जो दिल्ली कैपिटल्स का होमग्राउंड है। दिल्ली कैपिटल्स को हराने के  साथ ही केकेआर ने जीत की हैट्रिक लगाई। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को अंक तालिका में फायदा हुआ है।

DC VS KKR के मैच में छा गए ऋषभ पंत, नो लुक शॉट से लूटी महफिल, खेली तूफानी पारी, देखें VIDEO
 

https://samacharnama.com/

वहीं दिल्ली को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। केकेआर की टीम के 3 मैचों में 6 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। इस मैच से पहले वह दूसरे नंबर पर थी।वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई है ।

IPL 2024 में ऋषभ पंत ने दूसरी बार की बड़ी गलती, बैन लगने का मंडराया खतरा
 

https://samacharnama.com/

राजस्थान रॉयल्स ने अभी तीन मैच खेले हैं और सभी मैच में जीत हासिल की है, लेकिन नेट रन रेट केकेआर का राजस्थान रॉयल्स से बेहतर है।दूसरी ओर टॉप -4 में गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स भी बनी हुई है।दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में  करारी हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर खिसक गई है।

IPL 2024 रिंकू सिंह ने एक हाथ से ठोका रॉकेट सिक्स, इस गेंदबाज के उड़ा दिए होश
 

https://samacharnama.com/

दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक 4 मैच खेले हैं और सिर्फ एक मैच ही उसे जीत मिली है।दिल्ली कैपिटल्स के फिलहाल 2 अंक हैं और  नेट रन  रेट-1.347 पहुंच गया है। दूसरी और दिल्ली कैपिटल्स की बड़ी हार का फायदा आरसीबी और पंजाब की टीम को हुआ है। मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन बनाए , वहीं इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 17.2 ओवर में 166 रनों पर ढेर हो गई।कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 39 गेंदों में 7 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 85 रन की पारी खेली।इस दौरान सुनील नरेन का स्ट्राइक रेट 217 का रहा।

https://samacharnama.com/

d

Share this story

Tags