Shardul Thakur ने 29 गेंदों में 68 रन जड़कर की RCB की कुटाई, सोशल मीडिया पर फैंस बांधे तारीफों के पुल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आरसीबी के खिलाफ मैच में केकेआर के धाकड़ खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके छा गए हैं।आईपीएल 2023 के 9 वें मैच के तहत केकेआर और आरसीबी के बीच गुरुवार को आमना -सामना हुआ है।मुकाबले में शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी का भी जलवा देखने को मिला है। शार्दुल ठाकुर टीम के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रन बनाए।
शार्दुल ठाकुर ने छक्के -चौके जड़कर फैंस का जमकर मनोरंजन किया है।शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन से फैंस भी गदगद हो गए ।वह इस स्टार खिलाड़ी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ करते हुए नजर आए हैं। बता दें कि केकेआर ने मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ठाकुर की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन बनाने का काम किया।
शार्दुल ठाकुर के अलावा गुरबाज ने 44 गेंदों में 57 रन बनाए और रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। केकेआर की मैच में शुरुआत खराब रही थी। टीम ने अपने शुरुआती दो विकेट पॉवरप्ले के भीतर ही गंवा दिए थे।
यही नहीं 100 रन के आते -आते टीम 5 विकेट गंवा चुकी थी।ऐसे मुश्किल वक्त में शार्दुल ठाकुर ने संभलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने रिंकू सिंह के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।रिंकू सिंह ने भी 33 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली।इस सीजन ही शार्दुल ठाकुर केकेआर में शामिल हुए हैं और वह टीम के लिए उपयोगी साबित होते दिख रहे हैं।
IPL 2023 Live: इस मिस्ट्री स्पिनर की अचानक खुल गई किस्मत, 19 साल की उम्र में मिला डेब्यू का मौका
null