×

RR vs PBKS Most Sixes Highlights: पंजाब ने राजस्थान को रौंदा, दोनों टीमों के इन बल्लेबाजों ने जमकर उड़ाए छक्के-VIDEO
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 8वें मैच के तहत बीते दिन राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर हुई।मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 5 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। दोनों टीमों की ओर से मुकाबले में जमकर छक्के चौकों की बरसात हुई।पंजाब किंग्स के लिए कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। धवन ने 56 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 86 रन बनाए।

 RR vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से दी मात, नाथन एलिस ने 4 विकेट चटकाए
 

वहीं प्रभसिमरन ने 34 गेंदों में 7 चौके और तीन छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के लिए शिमरोन हेटमायर, कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरैल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। संजू सैमसन ने 25 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली।

IPL 2023, RR vs PBKS: हवा उछलकर जोस बटलर ने लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO हो रहा वायरल
 

शिमरोन हेटमायर ने 18 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। ध्रुव जुरैल ने 15 गेंदों में 3 चौके और  दो छक्कों के साथ नाबाद 32 रन की पारी खेली।मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 197 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में उतरी राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बना सकी।

IPL 2023 RR vs PBKS Live : युवा बल्लेबाज ने की छक्के-चौकों की बरसात, विस्फोटक पारी खेलकर मचाया तहलका, देखें VIDEO 
 

पंजाब किंग्स का आईपीएल 2023 के तहत शानदार जलवा देखने को मिल रहा है। इस सीजन वह लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।वैसे तो राजस्थान रॉयल्स ने भी सीजन का पहला मैच जीता था, लेकिन दूसरे मैच में हार के साथ ही अब वह लय से भटक गई है।