×

IPL 2023 RCB vs MI Live : आरसीबी ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। सुपर संडे में आज 2 अप्रैल को डबल हेडर के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हो रहा है ।बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो मुंबई इंडियंस टीम आरसीबी के खिलाफ पिछले तीन मुकाबले हार चुकी है ।

SRH vs RR Live Score, IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

आईपीएल 2021 में दोनों मैचों में आरसीबी को जीत मिली थी। 2022 में दोनों टीमों के बीच एक बार मैच खेला गया था, जहां बैंगलोर को सात विकेट से जीत मिली थी।ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो बैंगलोर पर मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी नजर आता है।मुंबई और बैंगलोर के बीच आईपीएल में अब तक 30 मैच खेले गए हैं ।इन मैचों में से मुंबई इंडिंयस को जहां 17 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि बैंगलोर को 13 मुकाबलों में जीत मिली है।

बता दें कि बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो यहां बैंगलोर और मुंबई के बीच दस मैच हो चुके हैं। मुंबई इंडिंयस ने यहां बैंगलोर के खिलाफ आठ मैच जीते हैं , ऐसे में उसका यहां रिकॉर्ड शानदार है।

IPL 2023 में RCB और MI के बीच खेला जाएगा महामुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI
 

आपको बता दें कि आरसीबी के कप्तान अब विराट कोहली नहीं हैं, पिछले सीजन भी फाफ डुप्लेसी ने टीम की कमान संभाली थी।इस बार भी वही टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस  के कप्तान रोहित शर्मा ही हैं जो पांच बार टीम को चैंपियन बना चुके हैं।

IPL 2023 राजपक्षे ने खेली धुआंधार पारी, पंजाब ने बारिश प्रभावित मैच में केकेआर को हराया

टीमें:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (C), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (W), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), इशान किशन (W), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान