SRH vs RR Live Score, IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के चौथे मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत हो रही है। मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आज यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की निगाहें बड़ा स्कोर खड़ा करने पर रहने वाली हैं।
IPL 2023 में RCB और MI के बीच खेला जाएगा महामुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI

हैदराबाद और राजस्थान के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कांटे की टक्कर ही देखने को मिली है।आईपीएल में राजस्थान और हैदराबाद के बीच कुल 16 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में से जहां 8 में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिली है, वहीं राजस्थान रॉयल्स भी 8 मुकाबले जीतने में ही सफल रही है।
IPL 2023 राजपक्षे ने खेली धुआंधार पारी, पंजाब ने बारिश प्रभावित मैच में केकेआर को हराया

दोनों टीमों के बीच कोई भी अब तक मैच टाई या बेनतीजा नहीं रहा है।साथ ही बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 3 मैच खेले, जिन्हें जीतने में वह सफल रही।
IPL 2023 आईपीएल में रन लुटाने वाले टॉप गेंदबाजों में शामिल हुए शार्दुल ठाकुर! देखें पूरी लिस्ट

वहीं अगर पिछले 5 मैचों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो राजस्थान रॉयल्स ने 3 और सनराइजर्स हैदराबाद ने दो मैच जीते हैं। आईपीएल 2022 में दोनों टीमें एक बार आमने-सामने हुई थीं। तब राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली थी।आईपीएल 2023 सीजन के तहत अब तक रोमांचक और कांटे की टक्कर के मैच ही देखने को मिले हैं। हैदराबाद और राजस्थान के बीच भी ऐसा कुछ देखने को मिल सकता है। दोनों टीमें टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ ही करना चाहेंगी।हैदराबाद और राजस्थान ने आईपीएल के इतिहास में एक -एक बार खिताब जीता है। पिछले सीजन संजू सैमसन की कप्तानी में ही राजस्थान रॉयल्स फाइनल तक पहुंची थी।

टीमें:
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (W), उमरान मलिक, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार (C), टी नटराजन, फजलहक फारूकी
Sunrisers Hyderabad Subs:अब्दुल समद, मयंक डागर, उपेंद्र यादव, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा
Rajasthan Royals Subs: संदीप शर्मा, डोनावोन फरेरा, ध्रुव जुरेल, नवदीप सैनी, मुरुगन अश्विन

