×

MI vs GT के बीच आज खेला जाएगा मैच, जानिए हेड-टू-हेड और प्लेइंग XI
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 57 वें मैच में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरु होगा।दोनों टीमें इस सीजन का अपना 12 वां मैच खेलेंगी।गुजरात टाइटंस ने अब तक 8 और मुंबई 6 मैच खेल चुकी है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच में कौन सी टीम बाजी मार सकती है,यह देखना दिलचस्प रहेगा।

 दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकडो़ं की बात करें तो मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक आईपीएल में कुल 2 मैच खेले गए हैं।इन मैचों में से दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबले जीते हैं।दोनों टीमों के बीच पहला मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें मुंबई विजय रही थी और दूसरा मैच इस सीजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें गुजरात ने बाजी मारी थी।

दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं। मुंबई इंडियंस की ओपनिंग की जिम्मेदारी जहां रोहित शर्मा और ईशान किशन के कंधों पर रहती है।वहीं मध्यक्रम में टिम डेविड, तिलक वर्मा और कैमरून ग्रीन जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं गेंदबाजों में टीम के पास पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ और कुमार कार्तिकेय जैसे विकल्प मौजूद हैं। वैसे दोनों ही टीमें काफी संतुलित नजर आ रही हैं।

IPL 2023: कप्तान संजू सैमसन ने चौंकाया, यशस्वी जायसवाल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया जीत का हीरो
 

दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की ओपनिंग जिम्मेदारी शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने संभाली हुई है।वहीं मध्यमक्रम में टीम के पास अभिनव मनोहर, डेविड मिलर और विजय शंकर जैसे घातक खिलाड़ी हैं।वहीं गेंदबाजों में राशिद खान, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा

KKR VS RR:मैच में लगे 23-चौके-18 छक्के, यशस्वी ने गेंदबाजों को जमकर धुना, देखें मैच हाईलाइट्स-VIDEO
 

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार जीत से प्वाइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल, देखें ताजा अपडेट 
 


 संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, कैमरून ग्रीन, पीयूष चावला, ईशान किशन (विकेटकीपर), जेसन बेहरेनडोर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मांडवाल, क्रिस जॉर्डन

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित  शर्मा, नूर अहमद