Samachar Nama
×

IPL 2023: कप्तान संजू सैमसन ने चौंकाया, यशस्वी जायसवाल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया जीत का हीरो
 

RR--1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 में बीते दिन राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को 9 विकेट से रौंद दिया।मुकाबले में संजू सैमसन ने जीत के बाद एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है।बता दें कि मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने तूफानी पारी खेली और युजवेंद्र चहल ने घातक प्रदर्शन गेंदबाजी में किया। कप्तान संजू सैमसन ने युजवेंद्र चहल को ही जीत का सबसे बड़ा हीरो बताया है।

KKR VS RR:मैच में लगे 23-चौके-18 छक्के, यशस्वी ने गेंदबाजों को जमकर धुना, देखें मैच हाईलाइट्स-VIDEO
 


RR vs GT IPL 2022 Qualifier 1: ‘दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करना था आसान’, क्वालिफायर में हार पर बोले Sanju Samson

कप्तान संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा , मुझे आज यशस्वी को खेलते हुए देखना था और कुछ नहीं करना था मुझे। हमें अब इसकी आदत हो गई है। यहां तक ​​कि गेंदबाज भी जानते हैं कि वह पावरप्ले में कैसा खेलता है। उसको पावरप्ले में बल्लेबाजी करने में मजा आता है।  सैमसन ने चहल को लेकर बड़ा बयान दिया ।उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि चहल को लेजेंड का टैग देने का समय आ गया है ।हम उन्हें फ्रेंचाइजी में पाकर आभारी हैं।

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार जीत से प्वाइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल, देखें ताजा अपडेट 

SANJU00--011

उसको कुछ समझाने की जरूरत नहीं पड़ती है । उसे गेंद दो और वह जानता है कि उसे क्या करना है। वह डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी करता है। जो एक कप्तान के रूप में मेरे लिए बहुत सुखद है। हमें दो और क्वार्टर फाइनल खेलने हैं। आईपीएल में दबाव कभी भी खत्म नहीं होता है।

IPL 2023, KKR vs RR Live: वेंकेटश अय्यर ने जड़ा अर्धशतक, कोलकाता ने राजस्थान को दिया 150 रनों का लक्ष्य

SANJU00--011

प्रत्येक खेल और ओवर महत्वपूर्ण है।  मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बना सकी थी। युजवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे। वहीं इसके जवाब में केकेआर ने यशस्वी जायसवाल की 47 गेंदों में 13 चौके और 5 छक्के की पारी के दम पर नाबाद 98 रन बनाकर जीत दर्ज की।

rr  VS KKR--11444

Share this story