KKR vs SRH की जंग आज, जानिए किस टीम का पलड़ा अब तक रहा है भारी और प्लेइंग इलेवन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 के 19 वें मैच के तहत केकेआर की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होगी। दोनों टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर मैच खेला जाएगा। इस मैच के तहत कोलकाता और हैदराबाद के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।बता दें कि केकेआर और हैदराबाद अपना पिछला मैच जीत चुकी हैं। ऐसे में दोनों टीमों की निगाहें जीत की पटरी पर लौटने की रहने वाली हैं। केकेआर ने अब तक इस सीजन तीन मैच खेले हैं जिनमें से दो के तहत जीत दर्ज की है।
IPL 2023: शिखर धवन के पास है ऑरेंज कैप, जानिए किसके सिर पर है पर्पल कैप
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन मैच खेले हैं और एक तहत ही जीत दर्ज की है। केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल के इतिहास में कुल 23 मैच खेले गए हैं , जिनमें केकेआर ने 15 और सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मुकाबले जीते हैं ।इस दौरान दोनों टीमों के बीच कोई मैच ऐसा नहीं रहा जो बेनतीजा या टाई रहा हो।
IPL 2023 : पंजाब के खिलाफ छोटी सी पारी में David Miller ने किया बड़ा कमाल, तोड़ डाला ये रिकॉर्ड
वहीं पिछले 5 मैचों के रिजल्ट को अगर देखा जाए तो केकेआर ने 4 और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक मैच जीता है। ये आंकड़े तो यही गवाही देते हैं कि कोलकाता हैदराबाद पर हमेशा भारी पड़ी है।दोनों टीमों में मैच विनर खिलाड़ियों की भरमार है, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद को केकेआर के रिंकू सिंह से सावधान रहना होगा।
IPL में 3 साल बाद धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी, प्लेयर ऑफ मैच का खिताब जीतकर मचाया तहलका
दरअसल पिछले मैच में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में गुजरात के खिलाफ लगातार पांच छक्के जड़कर कोलकाता को अविश्वसनीय जीत दिलाई थी।सनराइजर्स हैदराबाद के पास बॉलिंग यूनिट तगड़ी है।ऐसे में दोनों टीमों में जबरदस्त भिड़ंत होती नजर आएगी।
कोलकाता नाइट राइ़डर्स की संभावित प्लेइंग-11:
रहमानुल्लाह गुरबाज(विकेटकीपर), एन जगदीशन/सुयश शर्मा, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा(कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम(कप्तान), हेनरिक क्लासेन(विकेटकीपर), अब्दुल समद/टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जेनसन, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक