IPL Final 2023: क्या बारिश फिर बिगाडे़गी खेल, अहमदाबाद से मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 का विजेता कौन होगा इसका इंतेजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं ?वैसे तो टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 को खेला जाना था, लेकिन बारिश ने खेल खराब कर दिया था। खिताबी मैच को 29 मई रिजर्व डे के लिए स्थगित किया गया । रिजर्व डे को होने वाले मैच के तहत भी बारिश साया मंडरा रहा है। खिताबी मैच से पहले मौसम को लेकर बड़ा अपडेट भी आया है।
IPL 2023 के बीच WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना हुए ये कप्तान Rohit Sharma समेत ये स्टार खिलाड़ी
बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के फाइनल मैच में 28 मई को मूसलाधार बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकीं जा सकी ।अब 29 मई को शिफ्ट हुए इस मैच पर भी संकट के बादल हैं।भारत के मौसम विभाग विज्ञान की माने तो 29 मई को गुजरात के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है ।मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि मध्यम बारिश और आंधी भी आ सकती है।
CSK vs GT Final: खिताबी मैच में किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी, सामने आए हेड टू हेड रिकॉर्ड
मौसम विभाग के हिसाब से 29 मई को 40 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई गई है ।साथ ही यह भी बताया गया कि मैच से ठीक पहले यानि 5 से 6 बजे के बीच बादल छाए रह सकते हैं और 7 बजे के बाद मौसम साफ हो सकता है।अगर दिन की बात करें तो दोपहर के समय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अच्छी खासी धूप निकली हुई थी।
रिजर्व-डे पर होने वाले फाइनल मैच को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, ये टीम जीतेगी IPL 2023 की ट्रॉफी
अगर आज भी बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है तो फिर कौन सी टीम विजेता बनेगी, यह सवाल बना हुआ है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिना गेंद फेंके मैच रद्द होता है तो अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।गुजरात अंक तालिका में टॉप पर रही है।