×

IPL Final 2023: चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार जितेगी खिताब, जानिए धोनी की टीम का रिकॉर्ड
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंच गई है। चेन्नई  28  मई को खिताबी मैच में गुजरात से भिड़ंने वाली है। फाइनल के लिए वैसे तो दोनों टीमों का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा भी जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स गुजरात टाइटंस पर भारी पड़ती है।बता दें कि आईपीएल के इतिहास में अभी तक 9 बार ऐसा देखने को मिला है कि क्वालीफायर 1 में खेलने वाली टीमों के बीच ही फाइनल मैच हुआ है।

CSK vs GT का फाइनल अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ था तो फिर कौन सी टीम जीतेगी खिताब 
 

अब इस सीजन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है ।अब तक इस रिकॉर्ड के मुताबिक 9 में से 7 बार उसी टीम को फाइनल में जीत हासिल हुई है, जिसने क्वालीफायर 1 मैच में जीत हासिल की है। ऐसे में गतविजेता गुजरात टाइटंस के लिए फाइनल मैच में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा।आईपीएल 2022 सीजन में पहला क्वालीफायर मैच गुजरात और राजस्थान की टीम के बीच खेला गया था, इसमें गुजरात ने जीत हासिल करते हुए फाइनल में सीधे जगह बना ली थी ।

IPL 2023: शुभमन गिल ने कैसे खेली धमाकेदार पारी, बल्लेबाज ने खुद खोला अपनी कामयाबी का राज
 

इसके बाद फाइनल मैच में उनकी भिड़ंत फिर से राजस्थान से हुई थी और गुजरात ने जीत हासिल करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी।इस मामले में चेन्नई सुपरकिंग्स का रिकॉर्ड देखें तो वह साल 2011 के सीजन से अब तक 5 बार क्वालीफायर 1 मैच खेलने के बाद फाइनल में भी उस टीम से भिड़ चुके हैं।

IPL 2023: करारी शिकस्त से बुरी तरह भड़के कप्तान रोहित शर्मा, इसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा
 

साल 2013 सीजन के क्वालीफायर 1 मैच में उन्होंने मुंबई को मात दी थी, लेकिन फाइनल में उन्हें मुंबई से 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।साल 2011 में  चेन्नई ने क्वालीफायर 1 और फाइनल में आरसीबी को मात देते हुए खिताब अपने नाम किया था। साल 2015 के सीजन में सीएसके को मुंबई से क्वालीफायर 1 और  फाइल में हार का सामना करना पड़ा था। साल 2018 में चेन्नई ने हैदराबाद को क्वालीफायर 1 और फिर फाइनल में भी मात दी थी। साल 2019 के सीजन में मुंबई ने क्वालीफायर 1 और  दोनों में सीएसके मात दी थी।