Samachar Nama
×

IPL 2023: करारी शिकस्त से बुरी तरह भड़के कप्तान रोहित शर्मा, इसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

rohit000---11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को दूसरे क्वालीफायर मैच में गुजरत टाइटंस के खिलाफ 62 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। बता दें कि मुकाबले में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के साथ-साथ खराब बल्लेबाजी भी देखने को मिली। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम को मिली हार से बुरी तरह भड़क गए हैं।

IPL 2023: इस खिलाड़ी की गलती मुंबई इंडियंस टीम पर पड़ी भारी, टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना
 

rohit 1-1--1-111111111

रोहित शर्मा ने कहा , यह एक अच्छा टोटल था । शुभमन गिल ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। पिच वास्तव में अच्छी थी। गुजरात टाइटंस ने 25  रन अतिरिक्त बना लिए थे, जब हमने बल्लेबाजी की तो हम काफी सकारात्मक थे हम पर्याप्त पार्टनरशिप नहीं कर सके। कैमरूम ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हम रास्ता भटक गए।

GT vs MI, IPL 2023, Qualifier 2 : गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को रौंदा, फाइनल का लिया टिकट
 

rohit

रोहित शर्मा ने साथ ही कहा कि हमने पावरप्ले में कुछ विकेट गंवाए और इस तरह के लक्ष्य का पीछा करते वक्त तेजी नहीं मिली ।हम एक बल्लेबाज ऐसा चाहते थे जैसे शुभमन गल ने अंत तक बल्लेबाजी की। गुजरात टाइटंस की इस जीत के हीरो शुभमन गिल और मोहित शर्मा रहे ।

IPL 2023 में Shubman Gill ने जमाया Orange Cap पर कब्जा, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे
 

GT vs MI Qualifier 2--111111

शुभमन गिल ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए शानदार शतक जड़ा ।वहीं गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने घातक गेंदबाजी कर मुंबई की कमर तोड़ी।शुभमन गिल ने  बल्ले से जलवा दिखाते हुए 60 गेंदों में 7 चौके  और 10 छक्कों की मदद से 129 रन की पारी खेल डाली । वहीं मोहित शर्मा ने 2.2 ओवर की गेंदबाज में 10  रन देकर 5 विकेट झटके।

MI--1-1-11111

Share this story