×

IPL 2024 RR vs RCB Highlights एलिमिनेटर मैच में राजस्थान की धमाकेदार जीत, बेंगलुरु को 4 विकेट से रौंदा
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 सीजन के एलिमिनेटर मैच के तहत बीते दिन राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच भिड़ंत हुई।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए।

RR vs RCB पहले गेंदबाजी या फिर बल्लेबाजी, टॉस के बाद आरसीबी को लेना होगा ये फैसला 
 

टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। रजत पाटीदार ने 22 गेंदों में दो चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 34, विराट कोहली ने 24 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली। कैमरून ग्रीन ने 21 गेंदों में 27, कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 14 गेंद में 17 और दिनेश कार्तिक ने 17 गेंदों में 32 रन की पारी खेली।राजस्थान रॉयल्स के लिए आर अश्विन और आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की। आवेश खान ने 4 ओवर में तीन और अश्विन ने 4 ओवर में दो विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला।

RR vs RCB के एलिमिनेटर मुकाबले में बल्लेबाज या गेंदबाज कौन दिखाएगा जलवा, सामने आई पिच रिपोर्ट
 

इसके जवाब में उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाए। राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 30 गेंदों में 8 चौके की मदद से 45 रन की पारी खेली।रियान पराग ने 26 गेंदों दो चौके और दो छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली।

KKR vs SRH टीम की हार के बाद टूटा ये खिलाड़ी, सीढ़ियों पर बैठकर जमकर बहाए आंसू, देखें VIDEO
 

शिमरोन हेटायर ने 14 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 और रोवमैन पॉवेल ने 8 गेंदों में नाबाद 16 रन बनाए।वहीं कप्तान संजू सैमसन ने 13 गेंदों में 17 और टॉम कोलहर कैडमोर ने 15 गेंदों में 20 रन की पारी खेली।आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए। लॉकी फर्ग्यूसन, कर्ण, कैमरून ग्रीन 1-1 विकेट लिया।