×

IPL 2024 Playoffs आखिरी कैसे प्लेऑफ का टिकट कटा पाएगी आरसीबी, यहां समझिए पूरा समीकरण
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 रोमांचक मोड़ पर चल रहा है।प्लेऑफ के लिए तीन टीमें क्वालिफाई करने में कामयाब रही हैं। बीते दिन सनराइजर्स हैदरबाद का मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द रहा था। मैच के बारिश के भेंट चढ़ने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी है।इससे पहले केकेआर और राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ का टिकट लेने का काम किया था।

IPL 2024 में प्लेऑफ के लिए तय हुई तीन टीमें, चौथे स्थान के लिए इन टीमों में टक्कर 

प्लेऑफ के लिए चौथी टीम कौन सी होगी, यह सबसे बड़ा सवाल है। फिलहाल चेन्नई सुपरकिंग्स और आरसीबी दो ऐसी टीमें हैं, जो प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार नजर आती हैं। आरसीबी के यहां समीकरण की बात करें तो उसे खुद की जीत के साथ दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।

SRH vs GT Highlights बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला, सनराइजर्स हैदराबाद को फायदा, मिला प्लेऑफ का टिकट

आरसीबी की टीम कम से कम चेन्नई सुपरकिंग्स को 18 रन या 11 गेंद शेष रहते हुए हरा देती है तो वे नेट रेट के आधार पर चौथा उपलब्ध स्थान हासिल कर लेंगे क्योंकि उनके दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ( यदि वे मैच जीतते हैं) के समान 14 अंक होंगे लेकिन नेट रेट बेहतर होगा।

 IPL के बीच भारतीय कप्तान के संन्यास पर भावुक हुए विराट कोहली, जानिए क्या कुछ कहा

आरसीबी की टीम की जीत की संभावना प्लेऑफ में पहुंचने की ज्यादा रहेंगी, लेकिन अगर चेन्नई सुपरकिंग्स को आरसीबी को मात देती है तो फिर वह आसानी से क्वालिफाई कर लेगी।बता दें कि आरसीबी की मौजूदा सीजन के तहत शुरुआत खराब रही थी,, लेकिन उसने काफी मैच गंवाए थे, लेकिन इसके बाद शानदार वापसी की।आरसीबी अपने पिछले मैच लगातार जीत चुकी है।बता दें कि आरसीबी और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच जो मैच खेला जाएगा, वह करो या मरो का होगा।उस मैच का परिणाम ही तय करेगा कि कौन प्लेऑफ में एंट्री मारेगा।