×

IPL 2023 : पंजाब किंग्स की हार से दो टीमों को हुआ फायदा, खुल गए प्लेऑफ के दरवाजे 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 सीजन रोमांचक मोड़ पर चल रहा है । बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की रोमांचक 15 रन के हार के साथ ही प्लेऑफ को लेकर पेंच फंस गया है। दिल्ली के खिलाफ मिली हार के साथ ही पंजाब के लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। यही नहीं पंजाब की हार से आरसीबी समेत बाकी कई टीमों के लिए रास्ते भी खुल गए हैं।

IPL 2023 : DC के खिलाफ मिली हार से PBKS के लिए प्लेऑफ की राह हुई मुश्किलें, देखें प्वाइंट्स टेबल

इस हार के बाद पंजाब किंग्स के अब 132 मैचों में 12 अंक हैं  और उनका नेट रन रेट  -0.308 का है। पंजाब किंग्स अंक तालिका में 8 वें नंबर पर है। यहां से प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब किंग्स को बड़ी जीत हासिल करने के साथ -साथ ये देखना होगा कि दूसरी टीमें अपने सभी मैच हार जाएं।

IPL 2023 :इस धुरंधर को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, जल्द टीम इंडिया के लिए आएगा बुलावा 

वहीं बैंगलोर को इस हार से काफी फायदा मिलेगा। आरसीबी के 2 मैच अभी बाकी हैं और उनके अंक भी 12 हैं ।यहां से ये टीम जीत हासिल करके 16 अंकों के साथ क्वालिफाई कर सकती है। बैंगलोर का नेट रेट भी 0.166 है।ऐसे में आरसीबी के पास अच्छा मौका है।

Kagiso Rabada की घातक गेंद पर चोटिल हुए Prithvi Shaw, मैदान पर दर्द से कराहते आए नजर
 

मुंबई इंडियंस के लिए भी रास्ते खुलकर गए हैं, फिलहाल उसके 13 मैचों में 14 अंक हैं।वहीं  लखनऊ सुपरजायंट्स 13 मैचों में 15 अंक के साथ प्लेऑफ की रेस में है।पंजाब किंग्स की हार का सबसे बड़ा फायदा आरसीबी और मुंबई इंडियंस को मिलने वाला है, क्योंकि ये दोनों ही टीमें मुश्किल में फंस गई हैं।आईपीएल 2023 सीजन में 21 मई को लीग स्टेज खत्म हो जाएगा और इसके बाद प्लेऑफ के मैच शुरु होंगे।