Kagiso Rabada की घातक गेंद पर चोटिल हुए Prithvi Shaw, मैदान पर दर्द से कराहते आए नजर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में बुधवार को पृथ्वी शॉ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।लेकिन पृथ्वी शॉ अपनी इस पारी के दौरान पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की गेंद पर चोटिल भी हो गए थे। दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 13 वें ओवर के दौरान पृथ्वी शॉ चोटिल हो गए थे।इस ओवर की आखिरी गेंद कगिसो रबाडा ने कराई जो कि बाउंसर रही।
Shikhar Dhawan ने 36 की उम्र में दिखाई चीते सी फुर्ती, लपका बड़ा ही हैरतअंगेज कैच- VIDEO

लेकिन सही वक्त पर वह गेंद लाइन से हट नही पाए, जिसकी वजह से गेंद उनके बाएं हाथ में जा लगी ।ऐसे में वह दर्द से कराहते हुए दिखे। उनकी जांच के लिए फिजियो मैदान पर आए।अच्छी बात ये रही कि उनकी ये चोट गंभीर नहीं थी और उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी। वहीं, इस वाकया के बाद उन्होंने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक जड़ा।मुकाबले की बात करें तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली कैपिटल्स ने बेहद ही शानदार खेल दिखाया।
कप्तान डेविड वॉर्नर , रिली रोसो और पृथ्वी शॉ की धमाकेदार बल्लेबाजी ने टीम के लिए 213 रन का स्कोर करने में मदद की । यह आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का सर्वाच्च स्कोर है। डेविड वॉर्नर ने 45 रन बनाए,जबकि पृथ्वी शॉ ने 54 रन की पारी खेली।
IPL 2023 के बीच मच गया तहलका, World Cup 2023 के लिए टीम का हुआ ऐलान

रिली रोसो 82 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा उनकी वॉर्नर और शॉ के साथ अच्छी साझेदारी भी हुई। चौथे नंबर पर फिलिप सॉल्ट ने 14 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स अपने इन बल्लेबाजों के दम पर पंजाब किंग्स के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही थी।

— Cricbaaz (@cricbaaz21) May 17, 2023


